13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज में लापरवाही से हुई युवती की मौत: रूपा

कोलकाता : वीरभूम में प्रताड़ित युवती की मौत के लिए भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने इलाज में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. अपने घर में पत्रकारों से बात करते हुए रूपा गांगुली ने कहा कि मृतका अपना बयान नहीं दे सके, इसके लिए उसके इलाज में कोताही बरती गयी. यह एक तरह से साजिश के […]

कोलकाता : वीरभूम में प्रताड़ित युवती की मौत के लिए भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने इलाज में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. अपने घर में पत्रकारों से बात करते हुए रूपा गांगुली ने कहा कि मृतका अपना बयान नहीं दे सके, इसके लिए उसके इलाज में कोताही बरती गयी. यह एक तरह से साजिश के तहत हत्या का मामला है. इससे साफ होता है कि बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा का असली चेहरा क्या है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह काफी निंदनीय है कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हों, उन्हीं के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. इससे बड़ी शर्म की बात और भला क्या हो सकती है. यही वजह है कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में पश्चिम बंगाल का ग्राफ सबसे ऊपर है.
गणतंत्र दिवस के परेड में बंगाल का टैबलो नहीं होने की खबर को भ्रामक करार देते हुए उन्होने कहा कि विभिन्न राज्यों की तरफ से पहले ही केंद्र सरकार को यह बताया जाता है कि उनका थीम क्या है और वे उसका आयोजन कैसे करेंगे. उसके बाद केंद्र की तरफ से उन्हें मंजूरी दी जाती है. अभी तक राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से उन्हें किसी भी तरह की जानकारी ही नहीं दी गयी है,
तो वे किस आधार पर इस तरह की बात कह रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू को रोके जाने के घटना का भी रूपा ने विरोध किया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस किस दिशा में आगे जा रही है, इस तरह की घटना ही इसका प्रमाण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें