11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी करेंगे वोट का बॉयकॉट

कोलकाता : घर तैयार करने के लिए बची राशि नहीं मिलने पर दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती थानाक्षेत्र के उत्तर सोनाखाली गांव के आदिवासियों ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. इस गांव में 400 लोग रहते हैं. इस एलान के बाद किसी भी राजनीतिक दल के उम्मीदवार व उनके समर्थक गांव में घुस […]

कोलकाता : घर तैयार करने के लिए बची राशि नहीं मिलने पर दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती थानाक्षेत्र के उत्तर सोनाखाली गांव के आदिवासियों ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. इस गांव में 400 लोग रहते हैं. इस एलान के बाद किसी भी राजनीतिक दल के उम्मीदवार व उनके समर्थक गांव में घुस नहीं पाये हैं. सरकारी कर्मियों को देखते ही गांव के गरीब लोग उन्हें भगा देते हैं.

25 मई 2009 में दक्षिण 24 परगना में आयला के रूप में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा आयी थी. आयला ने पूरे दक्षिण 24 परगना में भारी तबाही मचायी थी. इस प्राकृतिक आपदा में उत्तर सोनाखाली में बड़े पैमाने पर घर तबाह हो गये थे. इनमें से मात्र 27 परिवार को सरकार ने इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए 48,500 रुपये का अनुदान दिया था. इंदिरा आवास योजना के नियमानुसार पहले आधी राशि दी जाती है और घर तैयार होने का आधा काम पूरा होने के बाद बाकी रकम हवाले की जाती है.

उत्तर सोनाखाली निवासी हेमलता मुंडा, चांदमनी सरदार, गणोश मुंडा आदि का आरोप है कि हम लोग वर्षो से आरएसपी का समर्थन करते हैं. यहां की पंचायत पर तृणमूल का कब्जा है. तृणमूल को वोट नहीं दिये जाने के कारण पंचायत ने इंदिरा आवास योजना की राशि रोक ली है. जब तक हमारी राशि हमें नहीं मिलती है, इस गांव में से कोई भी वोट नहीं देगा. चुनाव बहिष्कार की की खबर पाते ही प्रशासन के लोग जब यहां पहुंचे, तो नाराज गांववालों ने उन्हें भगा दिया. टूटे-फूटे घरों में किसी तरह जिंदगी बसर कर रहे ये आदिवासी लोग बेहद कठिन तरीके से जिंदगी गुजार रहे हैं. इस संबंध में कैनिंग के एसडीओ पार्थ आचार्य से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इनके घर अधूरी स्थिति में पड़े होने की हमें खबर नहीं थी. इनके घर जल्द तैयार हो जायें, इसके लिए बीडीओ को व्यवस्था करने के लिए कह दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें