Advertisement
केरल से हेमंत राय का शव बंगाल लाया गया
भाजपा नेता ने कहा : गला रेत कर की गयी थी हत्या कोलकाता : पिछले दिनों केरल में बंगाल के निवासी हेमंत राय की मौत हो गयी थी. शुक्रवार को हेमंत का शव कोलकाता लाया गया, जहां से राज्य सरकार ने उसका शव बांकुड़ा स्थित उसके गांव भेज दिया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई […]
भाजपा नेता ने कहा : गला रेत कर की गयी थी हत्या
कोलकाता : पिछले दिनों केरल में बंगाल के निवासी हेमंत राय की मौत हो गयी थी. शुक्रवार को हेमंत का शव कोलकाता लाया गया, जहां से राज्य सरकार ने उसका शव बांकुड़ा स्थित उसके गांव भेज दिया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेमंत को अंतिम विदाई देने के लिए प्रदेश भाजपा की महामंत्री देवश्री चौधुरी पहुंची हुई थीं. वहां उन्होंने हेमंत के शव पर माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी.
देवश्री चौधुरी ने आरोप लगाया कि केरल में पिछले रविवार को बर्बरतापूर्वक गला रेत कर हत्या की गयी थी. इसके बाद उसका शव कोलकाता आने में पांच दिन का वक्त लग गया. हमलोगों ने राज्य सरकार से अपील की थी कि जिस तरह अल्पसंख्यक समुदाय के अफराजुल के पास आर्थिक सहायता लेकर राज्य सरकार खड़ी थी और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का एलान किया गया, उसी तरह हेमंत के परिवार के साथ भी राज्य सरकार अपनी मददगार छवि पेश करे, लेकिन इस मामले में राज्य सरकार का दोहरा मानदंड साफ दिख रहा है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के एक प्रतिनिधि दल के साथ हेमंत के परिवार के लोग केरल गये थे. वहीं से कागजी कार्रवाई और अन्य सरकारी प्रक्रिया निपटाने के बाद उसका शव लेकर कोलकाता पहुंचे, जहां से बांकुड़ा के इंदस के लिए शव लेकर परिवार के लोग रवाना हो गये. वहीं पर हेमंत का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement