Advertisement
समाज को संदेश देती हैं कविताएं : राज्यपाल
राज्यपाल की चुनिंदा कविताओं की सीडी का हुआ लोकार्पण कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की चुनिंदा कविताओं को सुर संगीत से सुसज्जित कर सीडी के रूप में राजभवन में प्रस्तुत किया गया. इसका लोकर्पण राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने किया. तत्पश्चात शुभ्रा त्रिवेदी ने कार्यक्रम का आरंभ श्री त्रिपाठी द्वारा रचित कविता ॐ नम: शिवाय का […]
राज्यपाल की चुनिंदा कविताओं की सीडी का हुआ लोकार्पण
कोलकाता : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की चुनिंदा कविताओं को सुर संगीत से सुसज्जित कर सीडी के रूप में राजभवन में प्रस्तुत किया गया. इसका लोकर्पण राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने किया. तत्पश्चात शुभ्रा त्रिवेदी ने कार्यक्रम का आरंभ श्री त्रिपाठी द्वारा रचित कविता ॐ नम: शिवाय का गायन कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया.
इसका संगीत निर्देशन डॉ सुधा दत्त ने किया है. हारमोनियम पर साथ दिया फैयाज खान ने बंशरी घोषाल ने बाजे-बाजे बासुरी बाजे रे गाकर सबकी सराहना बटोरी. श्री त्रिपाठी जी ने अपने वक्तव्य में कहा की कवितायें अनायास जन्म नहीं लेतीं. वह कभी भी कहीं भी जन्म ले सकती है.
कविता कभी ख़ुशी, वेदना, निराशा, अवसाद को व्यक्त करती है तो कभी समाज को संदेश देती है. शुभ्रा त्रिवेदी ने अभी ‘दिन गुजर गया रात ढलने को है, जिस कविता को गाकर सुनाया. ये कविता तब जन्म ली जब मैं लखनऊ एयरपोर्ट पर अपने एक मित्र के शव का इंतजार कर रहा था. ऐसे ही सांझ ढले जब तुम घर आना तब जन्म ली जब मैं अपने मित्र के घर पर बैठा चाय पी रहा था, वहां एक चित्र देखा जिसमें सूरज ढलने को था और एक औरत उसे देख रही थी. उन्होंने कहा : मैंने कल्पना भी नहीं की थी की मेरी कविताओं को कभी गाया भी जा सकता है.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि थे वरिष्ठ पत्रकार गीतेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विशंभर नेवर, डॉ सुधा दत्त (ओडिशी नृत्यांगना) व अन्य. कार्यक्रम का संचालन किया शकुन त्रिवेदी ने. धन्यवाद ज्ञापन किया मनोज त्रिवेदी ने. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश मिश्रा, शौर्यांक, शुभ्रांशु, मंजू पोद्दार, आभा, जया, जैस्मिन, सुशील पुरोहित, अमीता की अहम् भूमिका थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement