कोलकाता: हावड़ा स्टेशन पर कार्यरत एक रेलकर्मी के खाते से हैकर्स ने 1.50 लाख रुपये उड़ा लिये. हैकर्स ने रेलकर्मी के घर फोन कर खाता बंद होने की बात कह एटीएम की जानकारी हासिल की. हावड़ा सिटी पुलिस का साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है. हावड़ा स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मी भगवान प्रसाद गुप्ता स्टेशन के पार्सल में रेलवे पोर्ट का काम करते हैं. वह अपने परिवार के साथ हावड़ा मैदान में रहते हैं. घर में पत्नी और एक बेटा है. पिछले दिनों उन्होंने साइबर सेल में तहरीर दी.
बताया कि उनका एक बैंक खाता हावड़ा स्टेशन पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में है. कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया. कॉलर ने अपना परिचय बैंक अधिकारी के रूप में दिया. उसने कहा कि आप का खाता अपडेट करना है, तुरंत एटीएम का नंबर बताओ. पहले तो किसी ने नंबर नहीं बताया. जब दोबारा फोन आया और बैंक खाता ब्लॉक करने की बात कही, तब भगवान प्रसाद ने एटीएम का नंबर हैकर्स को बता दिया. भगवान प्रसाद गुप्ता बताते हैं कि नंबर देना मुझे सही नहीं लग रहा था.
नंबर देकर मैं अपने काम में व्यस्त हो गया. तीन दिन बाद जब मैं हावड़ा स्टेशन स्थित अपने एसबीआइ ब्रांच गया. जब अपना खाता चेक किया, तो पता चला कि एकाउंट से 1.50 लाख रुपये कम थे.
पहले तो मैं समझ नहीं पाया, लेकिन जब बैंक अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि एकाउंट से 1.50 लाख रुपये की खरीदारी हुई है. श्री गुप्ता बताते हैं कि मैं खरीदारी के लिए कभी एटीएम और पेटीएम का इस्तेमाल नहीं करता हूं. बैंक में हुई इंट्री से पता चलता है कि 17,18 और 19 नवंबर तक 1.50 लाख रुपये की खरीदारी हुई है. उसी दिन मैंने अपना बैंक खाता बंद करा दिया.