कोलकाता. कोलकाता मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) महानगर के 110 नंबर वार्ड की पाटुली झील में तैरता हुआ बाजार तैयार कर रहा है. इसका लगभग 80 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है. झील के कार्य का जायजा लेने के रविवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम मौके पर पहुंचे. गौरतलब है कि यह राज्य का पहला तैरता हुआ बाजार है. पाटुली तथा वैष्णवघाटा इलाके से पानी निकासी होकर उक्त झील में पहुंचता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बाजार में करीब 114 नाव पर दुकानें लगायी जायेंगी, जहां साग सब्जी फल मूल सह मांस मछली भी मिलेगी. गौरतलब है कि 2013 में मंत्री फिरहाद हकीम बैंकॉक गये थे, जहां उन्होंने पहली बार इस तरह के बाजार को देखा. इसके बाद उनकी देख-रेख में पाटूली में उक्त बाजार को तैयार किया जा रहा है.
यह कदम उन विक्रेताओं के पुनर्वास के लिए उठाया जा रहा है, जो ईएम बायपास चौड़ा होने के कारण वहां से विस्थापित हो गये थे. करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से बाजार को तैयार किया जा रहा है. ईएम बायपास पर स्थित बाजार को हटाने का फैसला केएमडीए ने तीन साल पहले लिया था, ताकि सड़क के उस हिस्से को चौड़ा किया जा सके. उल्लेखनीय है कि श्रीनगर की डल झील पर भी इसी तरह का एक तैरता बाजार है. ऐसे बाजार बैंकॉक और सिंगापुर में भी हैं.