11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफराजुल की हत्या के खिलाफ महानगर व जिलों में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन, भाजपा व संघ पर देश को बांटने का आरोप

कोलकाता: उत्तर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से राजाबाजार से वेलिंगटन तक जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों की तादाद में लोग हाथ में काला झंडा लेकर राजस्थान में हुए अफराजुल की मौत पर विरोध जता रहे थे. इस मौके पर शामिल लोग हाथ में प्ले कार्ड लिए हुए थे, जो लोगों से अपील […]

कोलकाता: उत्तर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से राजाबाजार से वेलिंगटन तक जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों की तादाद में लोग हाथ में काला झंडा लेकर राजस्थान में हुए अफराजुल की मौत पर विरोध जता रहे थे. इस मौके पर शामिल लोग हाथ में प्ले कार्ड लिए हुए थे, जो लोगों से अपील कर रहे थे कि किसी भी कीमत पर देश में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाये रखें.

जुलूस शुरू होने के पहले एक संक्षिप्त सभा की गयी, जिसमें देश में बन रहे हिंदू आतंकवाद की भयावहता पर चर्चा करते हुए इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया गया. वक्ताओं का कहना था कि देश को दो पाटों में बांटने की कवायद चल रही है. यह सब भाजपा संघ के एजेंडे पर काम रही है. केंद्र सरकार की इसमें स्पष्ट मदद मिली हुई है. जुलूस वेलिंगटन में पहुंचकर खत्म हुआ.

देश का नक्शा जलाने का आरोप : राजस्थान में मालदा मूल के मजदूर की निर्मम हत्या के खिलाफ वामपंथी पार्टियों और संगठनों का विरोध जारी है. इस घटना के विरोध में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) की ओर से शुक्रवार को जादवपुर विश्वविद्यालय के पास प्रदर्शन किया गया था. साथ ही आरएसएस कार्यालय का घेराव करने गये प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वहां पहुंचने से पहले ही रोक दिया. आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान भारत का नक्शे जलाया गया. हालांकि एसएफआइ नेताओं ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.
आइएनटीटीयूसी की सभा में अफराजुल को श्रद्धांजलि : नाॅर्थ डिस्ट्रिक आइएनटीटीयूसी की सभा में राजस्थान में मारे गये अफराजुल को श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने की अपील की.
अधीर ने राजस्थान की सीएम को लिखा पत्र
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को राजस्थान में मालदा के अफराजुल की हत्या के मामले में पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि अफराजुल के परिजनों से मुलाकात करते जाते वक्त तृणमूल की शह पर बंगल पुलिस ने उनका रास्ता रोक वहां जाने से रोका. श्री चौधरी ने दावा किया कि पुलिस ने कहा कि जबतक तृणमूल का कोई नेता अफराजुल के घर नहीं जाता तब तक वह नहीं जा सकते. हालांकि ग्रामीणों ने श्री चौधरी को दूसरे रास्ते से अफराजुल के घर पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें