13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में निवेश करें बंगाल के उद्योगपति

फरवरी में बिहार में निवेश के लिए कोलकाता में समिट का होगा आयोजन कोलकाता : बिहार में निवेश के लिए बंगाल के उद्योगपति आगे आयें. इसके लिए फरवरी माह में कोलकाता में एक समिट का आयोजन किया जायेगा. ये बातें महानगर में इंफोकाॅम की ओर से आयोजित संगोष्ठी में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी […]

फरवरी में बिहार में निवेश के लिए कोलकाता में समिट का होगा आयोजन

कोलकाता : बिहार में निवेश के लिए बंगाल के उद्योगपति आगे आयें. इसके लिए फरवरी माह में कोलकाता में एक समिट का आयोजन किया जायेगा. ये बातें महानगर में इंफोकाॅम की ओर से आयोजित संगोष्ठी में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहीं. उन्होंने कहा कि कारोबारी सुगमता के लिए सिंगल विंडो स्कीम की चर्चा की, जिसके अंतर्गत केवल 30 दिनों के भीतर ही यहां निवेश करनेवालों को अनुमति मिलेगी. अगर किसी कारणवश अनुमति नहीं मिलती है तो उसे स्वत:स्फूर्त डीम्ड क्लीयरेंस मान लिया जायेगा.
इसके लिए सिंगल विंडो एक्ट पारित किया गया है. साथ ही उन्होंने कृषि व स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आइटी के इस्तेमाल के लिए बंगाल के उद्योग जगत को आगे आकर पहल करने की अपील की. इसी महीने की 16 तारीख को पटना में एक संगोष्ठी का आयाेजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहटा में 25 एकड़ में एक आइटी टावर का निर्माण किया जा रहा है.
इसके अलावा राजगीर में 106 एकड़ में एक मेगा आइटी पार्क प्रस्तावित है. श्री मोदी ने बताया कि बिहार सरकार ने 245 करोड़ रुपये की लागत से पूरे पंचायतों को आप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा है. वहां के 300 कालेज व विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-फाई की सुविधा प्रदान की गयी है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर इंटरनेट सेवा के लिए सोलर पावर बैकअप की सुविधा भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अपहरण उद्योग के रुप में अपनी पहचान रखने वाला बिहार अब आइटी व कृषि के साथ देश के पर्यटन मानचित्र पर भी अपनी अलग जगह बना चुका है. उन्होंने बताया कि 23-27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर पूरे भारत से 4 लाख सिख श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जा चुकी हैं. इस अवसर पर बिहार के आइटी विभाग के सचिव राहुल सिंह ने भी बिहार में स्टार्ट अप नीति के बारे में बतलाया. जिसमें 10 सालों तक कर में छुट के अलावा प्रत्येक कंपनी को सीड ग्रांट के तहत 10 लाख रुपये देने की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें