पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में महिला ने बताया कि उनके फ्लैट में कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात लोग आये थे. वह केमिकल पावडर के जरिये सोने के गहने बिल्कुल नया कर देने का दावा कर रहे थे. उन्होंने उन लोगों की बातों में आकर शुरुआत में तांबा-पीतल के कुछ सामान दिये. उन लोगों ने उसे पावडर में घिसकर फिर पानी में डालकर बिल्कुल नया बना दिया.
इसके बाद उन्होंने लोगों को अपने चांदी के कुछ जेवरात दिये. दोनों युवकों ने चांदी के आभूषणों को भी घिसकर बिल्कुल नया बना दिया. दोनों युवकों ने जैसा कहा था, बिल्कुल उसी तरह बिल्कुल नये आभूषण बना दे रहे थे. इसके कारण दोनों की बातों पर उन्हें भरोसा होने लगा. इसके बाद उन्होंने अपने तीन सोने की चूड़ी और एक सोने के कंगन उन लोगों को पॉलिश कर नया करने को दिया.
पीड़िता का आरोप है कि दोनो युवकों ने उनके गहने लिये और उनकी पॉलिश की. इसके बाद उनके सामने एक कागज की पुड़िया में पावडर मिलाकर गहनों को रखा. दोनों थकान की बात कहकर एक ग्लास पानी मांगा. वह दोनों के लिए पानी लाने किचन में गयी. अंदर से ग्लास में भरा पानी लेकर लौटी, तो दोनों ने पानी पीने के बाद कहा कि कुछ समय के लिए इस कागज के पैकेट को इसी हाल में रहने दें. कुछ देर बाद पावडर हटाकर साफ करने पर गहने बिल्कुल नये मिलेंगे. पहले से भरोसा होने के कारण वह मान गयी. इसके बाद उन दोनों के वहां से चले जाने के कुछ देर बाद वह उन कागजों को खोली, तो अंदर सोने के कंगन व बाली के बजाय पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े निकले. यह देखते ही बाहर शोर मचाते हुए वह भागी, लेकिन तबतक दोनों फरार हो चुके थे. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है.