कोलकाता: मध्य कोलकाता के दो अलग जगहों में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. पहली घटना 8 नंबर इंडिया एक्सचेंज प्लेस स्थित एक बीमा कंपनी के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे के करीब घटी.
पुलिस के मुताबिक तीसरे तल्ले में स्थित कंपनी के दफ्तर की एसी मशीन से अचानक धुआं निकलते देखा गया. इसकी जानकारी दमकल विभाग को देने पर तीन इंजनों के साथ दमकल कर्मी के अलावा हेयर स्ट्रीट थाने के पुलिस कर्मी भी वहां पहुंचे. इतने में दफ्तर के अंदर मौजूद सभी कर्मियों को बाहर निकाल कर आग को काबू पाने की कोशिश होने लगी.
तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. दमकल कर्मियों के मुताबिक आग लगने के पीछे का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. दूसरी घटना जोड़ासांको थाना अंतर्गत 174 नंबर सीआर एवेन्यू पर स्थित एक नौ तल्ले के मकान के दूसरे तल्ले में घटी. शुक्रवार दोपहर 3.45 के करीब यहां एक कपड़े के गोदाम के अंदर अचानक आग लग गयी. आग की खबर दमकल विभाग को देने पर दो इंजन के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये. तकरीबन 4.40 के करीब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
दमकल कर्मी के मुताबिक गोदाम के अंदर इलेक्ट्रिक बोर्ड में शॉट सर्किट होने के कारण धुआं निकलने के साथ आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस आग में गोदाम के अंदर का अधिकतर माल बरबाद हो गया.