कोलकाता. फेसबुक पर शिक्षकों के बारे में आपत्तिजनक चीजें पोस्ट करने पर मिलेगी छात्र को टीसी. इस आशय की सूचना दमदम स्थित सेंट स्टिफेंस स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगा नोटिस में उल्लेखित है. नोटिस में स्कूल के प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर हैं.
जानकारी के मुताबिक स्कूल के कुछ छात्रों ने छात्र-छात्राओं ने फेसबुक पर कुछ विवादास्पद चीजें पोस्ट किया था, जिसकी जानकारी शिक्षकों को लग गयी और मामले में एक छात्र को सस्पेंड कर दिया गया. घटना के बाद स्कूल के प्राधिकारियों ने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर नोटिस लगा दिया कि किसी भी छात्र द्वारा फेसबुक पर शिक्षकों पर किसी भी तरह की विवादित चीजें पोस्ट करने पर उसे सस्पेंड कर दिया जायेगा.
स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि शिक्षक सिर्फ फोटो देखकर उत्तेजित हो गये थे, हालांकि फोटो में ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था. फेसबुक एक ऐसा माध्यम है, जहा लोग अपने मन की बातें लिखते हैं और कुछ चीजें हसी-मजाक में होती हैं, उन्हें हसी-मजाक में ही उड़ा देना चाहिए. नोटिस के विषय में स्कूल के प्रधानाध्यापक के सचिव तुहीन शाहा ने कहा कि इस विषय में कुछ भी नहीं है.