36 पुलिस अधिकारियों ने इनरे खिलाफ कोर्ट में बयान दिया. मामले की सुनवाई शुरू हुई, जिसका फैसला मंगलवार को आया. एफआइआर में दर्ज 14 आरोपियों में सात की मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि विमला दे पर गोली उस समय के तत्कालीन गोलाबाड़ी थाना के प्रभारी ने चलायी थी. यह जानकारी सरकारी वकील रॉबिन कुमार कर्मकार ने दी.
Advertisement
26 साल बाद मिला विमला देवी हत्याकांड के आरोपियों को इंसाफ, डिप्टी मेयर सहित सात बरी
हावड़ा. 26 साल पहले प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प आैर सरकारी संपत्ति तोड़फोड़ मामले में आरोपी हावड़ा नगर निगम की वर्तमान डिप्टी मेयर मिनती अधिकारी सहित सात आरोपियों को न्यायालय ने बरी कर दिया. मंगलवार हावड़ा के थर्ड फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश सोमनाथ मुखोपाध्याय ने यह फैसला सुनाया. डिप्टी मेयर […]
हावड़ा. 26 साल पहले प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प आैर सरकारी संपत्ति तोड़फोड़ मामले में आरोपी हावड़ा नगर निगम की वर्तमान डिप्टी मेयर मिनती अधिकारी सहित सात आरोपियों को न्यायालय ने बरी कर दिया. मंगलवार हावड़ा के थर्ड फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश सोमनाथ मुखोपाध्याय ने यह फैसला सुनाया. डिप्टी मेयर ने कहा कि 36 पुलिस अधिकारियों ने उनके खिलाफ अदालत में गवाही दी थी. झूठा आरोप लगाकर सभी के खिलाफ एफआइआर किया गया था. हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान उनकी गवाही साबित नहीं हुई. आखिरकार, 26 साल बाद इस मामले का फैसला आया. फैसले से सभी को राहत मिली है.
क्या थी घटना
1 अगस्त,1990 बढ़ती महंगाई व अन्य मुद्दों के खिलाफ महिला कांग्रेस की ओर से हावड़ा स्टेशन के पास प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन के दौरान स्थिति अचानक काबू के बाहर हो गयी और पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में प्रदर्शनकारी शिक्षिका विमला दे को एक गोली लगी. उन्हें पीजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां आठ अगस्त को उनकी मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने 14 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गोलाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसमें वर्तमान डिप्टी मेयर मिनती अधिकारी का भी नाम दर्ज था.
फैसला बेशक 26 साल बाद आया, लेकिन आखिर में जीत हमारी ही हुई. यह राजनीतिक जीत है. उस समय मैं कांग्रेस में थी. जिन पुलिस अधिकारियों ने हमारे खिलाफ झूठी गवाही दी थी, उन्हीं अधिकारियों ने बाद में अपना बयान बदला था.
मिनती अधिकारी, डिप्टी मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement