कोलकाता: बड़ाबाजार इलाके के पांच व्यापारियों के खिलाफ आयकर विभाग की तरफ से पोस्ता थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एफआइआर में नामजद आरोपी व्यापारियों के नाम अभिषेक गुप्ता, राजीव सिंघी. जीडी अग्रवाल, अजय अग्रवाल और अनिल मित्तल बताये गये हैं.
हालांकि खबर लिखे जाने तक पोस्ता थाने की पुलिस ने किसी भी व्यापारी को गिरफ्तार नहीं किया है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत में सरकारी कर्मचारी को काम में बाधा देना, मारपीट करने के अलावा अन्य कई धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गयी है. इनके गोदाम में छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने तकरीबन 70 लाख रुपये अवैध राशि जब्त किये है.
क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक गुप्त जानकारी के आधार पर बड़ाबाजार इलाके के महर्षि देवेंद्र रोड स्थित एक गोदाम में आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार रात को छापेमारी की थी. इस दौरान वहां मौजूद पांच व्यापारियों ने आयकर विभाग के सभी अधिकारियों को नकली बता कर उनके साथ बदसलूकी व मारपीट करने लगे. अधिकारियों की तरफ से समझाने के बावजूद वे समझने को तैयार नहीं थे. गोदाम में छापेमारी करने में वे बाधा दे रहे थे. अंत में पोस्ता थाने की पुलिस को इसकी जानकारी देकर आयकर अधिकारियों की तरफ से मदद मांगी गयी. इसके बाद स्थानीय थाने की मदद से गोदाम में छापेमारी की गयी. तलाशी में गोदाम के अंदर से 70 लाख के करीब नकदी रुपये जब्त किये गये. इस रुपये के संबंध में कोई जायज कागजात व्यापारियों के पास मौजूद नहीं थे. जिसके बाद सभी रुपये को आयकर अधिकारियों ने जब्त कर लिया.
व्यापारियों के खिलाफ शिकायत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों की तरफ से पोस्ता थाने से संपर्क किया गया. इस दौरान व्यापारियों के खिलाफ शिकायत की एक कॉपी थाने के अधिकारियों को भेजी गयी. जिस पत्र के आधार पर पुलिस ने लेटर में लिखे नाम के अनुसार पांच व्यापारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया. पोस्ता थाने के अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.