पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसआइ श्री मंडल तथा उनके नृत्य की प्रशंसा करनेवाले सहायक पुलिस अवर निरीक्षक विवेकानंद चटर्जी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गयी है. फेयरवेल पार्टी में वर्दी में नृत्य करने की यह घटना राज्य में संभवत: पहली है. इसके पहले अन्य राज्यों में इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं.
Advertisement
‘टुकुर-टुकुर देखते हो क्या’ पर वर्दी में डांस पड़ा महंगा
आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीसीपी) के हीरापुर थाना कार्यालय में अपने तबादले के बाद शुक्रवार को आयोजित फेयरवेल पार्टी में वर्दी में ही डांस करना अवर निरीक्षक कृष्ण साधन मंडल को महंगा पड़ गया. किसी ने उसका वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने इसे गंभीरता से […]
आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीसीपी) के हीरापुर थाना कार्यालय में अपने तबादले के बाद शुक्रवार को आयोजित फेयरवेल पार्टी में वर्दी में ही डांस करना अवर निरीक्षक कृष्ण साधन मंडल को महंगा पड़ गया. किसी ने उसका वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
क्या है पूरा मामला : हीरापुर थाना में तैनात अवर निरीक्षक श्री मंडल के चित्तरंजन थाने में तबादले का आदेश बीते 10 नवंबर को जारी हुआ था. उन्होंने 30 नवंबर को हीरापुर थाने से डिपार्चर लिया. रविवार को उन्होंने चित्तरंजन थाना में योगदान करने का निर्णय लिया था. चित्तरंजन के थाना प्रभारी राजकुमार मालाकार ने रविवार की दोपहर साढ़े बारह बजे श्री मंडल से फोन कर पूछा कि वे कब योगदान करेंगे, तो श्री मंडल ने उन्हें कहा कि वे शाम तक चित्तरंजन थाना आ जायेंगे. इसके आधार पर सोमवार को उन्हें टेबल ड्यूटी देने का कार्य भी निर्धारित कर लिया गया था.इसी बीच रविवार की दोपहर श्री मंडल का हीरापुर थाना के अंदर ‘टुकुर- टुकुर देखते हो क्या, जुल्फे तेरी चेहरा तेरा’ गीत पर वर्दी में डांस करता हुआ वीडियो वायरल हो गया. यह फुटेज हीरापुर थाना कार्यालय में बीते 30 नवंबर को आयोजित उनकी फेयरवेल पार्टी का है. इसमें उनका नृत्य चार महिला सिविक कर्मी देख रही हैं. लॉकअप में बंद एक आरोपी भी दर्शकों में शामिल है. जिस समय उनका वीडियो बनाया जा रहा था, वे इससे अवगत थे तथा उन्होंने कैमरे के सामने भी नृत्य किया है. सिविक युवतियां खुशी से ताली बजाती दिख रही हैं. इस दौरान सहायक अवर निरीक्षक श्री चटर्जी ने कहा है – ‘उह, बाह भालो नाचछे’. यह वीडियो किसी तरह वायरल हो गया और रविवार दोपहर दो बजे तक स्थानीय सभी व्हाट्स एप ग्रुपों में चला गया.
सहयोगियों ने किया था डांस का आग्रह
पुलिस सूत्रों के अनुसार श्री मंडल का तबादला होने के बाद हीरापुर थाना में उनके सहयोगियों ने उनकी फेयरवेल पार्टी आयोजित की थी. जिसमें उनके सहयोगियों ने उनसे डांस करने का आग्रह किया, जिसपर वे बिना कुछ सोचे समझे वर्दी में ही डांस करने लगे. यह वीडियो वायरल कैसे हुआ, पुलिस इसकी भी जांच आरम्भ कर चुकी है. श्री मंडल ने थाने में वर्दी पहन कर डांस किया, वह गलत था, लेकिन इस वीडियो को वायरल होने से पुलिस की छवि को ठेस पहुंची है.
पुलिस आयुक्त ने की कार्रवाई
पूरे वीडियो के वायरल होने के बाद ही इसकी जानकारी पुलिस आयुक्त श्री मीणा को मिली. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की. उन्होंने सूचित किया कि दोनों पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन ओआर में हाजिर किया गया है तथा उनके खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement