कोलकाता. भारत में चीन के महावाणिज्य दूत मा झानवू ने मंगलवार को कहा उनका देश भारत में चीनी भाषा सीखने को बढ़ावा देगा और इसके लिए पाठ्यक्रम चलाने वाले संस्थानों को सहयोग देगा. झानवू ने पूर्वी क्षेत्र में पहला कनफ्यूशियस क्लास रूम का शुभारंभ किया. इसका संचालन स्कूल ऑफ चाइनीज लैंग्वेज यहां अपने अत्याधुनिक परिसर में कर रहा है.
उन्होंने कहा कि कारोबार के लिए कई लोग चीन जा रहे हैं, वहीं विभिन्न चीनी कंपनियों के साथ कारोबार में भारतीय कंपनियों की भागीदारी है इसलिए, लोगों के बीच और आपसी संपर्क हो सकता है. झानवू ने कहा कि युन्नान नॉर्मल विश्वविद्यालय, कुमिंग प्रशिक्षण और संस्कृति में प्रशिक्षण देने के लिए कनफ्यूशियस क्लास रूम का भागीदार विश्वविद्यालय है.