Advertisement
सीएम पर लगाये आरोप के एक दिन बाद तृणमूल के तेवर तल्ख, अब मुकुल का राज खोलेगी तृणमूल
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले मुकुल राय को लेकर अब सत्तारूढ़ दल गंभीर हो रही है. यही वजह है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी उनपर जवाबी हमले शुरू कर दिये गये हैं. रविवार को तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वैश्वानर चट्टोपाध्याय ने कहा कि पार्टी मुकुल राय के बारे […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले मुकुल राय को लेकर अब सत्तारूढ़ दल गंभीर हो रही है. यही वजह है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी उनपर जवाबी हमले शुरू कर दिये गये हैं. रविवार को तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वैश्वानर चट्टोपाध्याय ने कहा कि पार्टी मुकुल राय के बारे में सबकुछ जानती है. सही समय पर उनके राज खोले जायेंगे. मसलन होटल, रेस्तरां निर्माण समेत कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें उठाया जायेगा. पार्टी के पास पर्याप्त जानकारी है.
चट्टोपाध्याय ने आरोप लगाया कि मुकुल राय भाजपा में शामिल हुए, इसलिए तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने में जुटे हैं. वे मीर जाफर की भूमिका अदा कर रहे हैं. उनके दावों को राज्य की जनता ने पहले ही खारिज कर दिया है, क्योंकि उसका आधार ही नहीं है.
गौरतलब है कि शनिवार को मुकुल राय ने कई आरोपों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी घेरा था. संवाददाता सम्मेलन के दौरान कई दस्तावेजों को दिखाते हुए मुकुल राय ने दावा किया था कि जागो बांग्ला, विश्व बांग्ला और मां-माटी-मानुष नाम की कंपनियों के मालिक अभिषेक बनर्जी हैं. आरोप के अनुसार मुख्यमंत्री की अनुमति से ही अभिषेक की कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया है. मुकुल राय द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाये आरोप के एक दिन बाद ही तृणमूल कांग्रेस के तेवर भी कड़े हो गये हैं. पार्टी के नेता ने अब मुकुल राय के राज को भी जल्द खोलने का इशारा कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement