कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को भले ही मैदान में उनकी आक्रामकता के कारण जाना जाता हो, लेकिन घर पर वह बिल्कुल अलग हैं. एक निजी मीडिया हाउस द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में सौरभ की पत्नी डोना गांगुली ने बताया कि सौरभ घर में बिल्कुल ‘सौरभ’ रहते हैं. वह स्थिति पर […]
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को भले ही मैदान में उनकी आक्रामकता के कारण जाना जाता हो, लेकिन घर पर वह बिल्कुल अलग हैं. एक निजी मीडिया हाउस द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में सौरभ की पत्नी डोना गांगुली ने बताया कि सौरभ घर में बिल्कुल ‘सौरभ’ रहते हैं. वह स्थिति पर नियंत्रण रखते हैं
लेकिन भले और सहज तरीके से. वह बेहद व्यस्त रहते हैं लेकिन जब वह घर में रहते हैं हम सभी उनका सम्मान करते हैं और उनके कहे अनुसार ही चलते हैं. सौरभ घर में बिल्कुल भद्रलोक की तरह रहते हैं. सौरभ और डोना वह सबकुछ करते हैं जो उनकी बेटी सना चाहती है. सौरभ ने मौके पर कहा कि वह घर में एक आम बंगाली की तरह हैं लेकिन टीम के लिए उन्हें अपने रवैये में परिवर्तन करना पड़ा था क्योंकि कुछ खिलाड़ियों और टीम में आक्रामक रवैया लाने की जरूरत थी. सौरभ ने कहा कि मैदान के बाहर वह बेहद शांत रहते हैं जैसा कि कई बंगाली रहते हैं.
जब वह कप्तान हुए तो उन्हें लगा कि उन्हें कुछ अलग करना होगा. भारतीय होने के नाते वह शांत रहते थे. सहवाग में जबरदस्त प्रतिभा थी लेकिन मैदान के बाहर उसे सोते हुए पाया जाता था. टीम को आगे ले जाने के लिए यह रणनीति थी.
बेेटी जनने पर विवाहिता को घर से निकाला
खुदकुशी करने जा रही थी विवाहिता
समाजसेवी और पुलिस की मदद से घर वापस लौटी
कोलकाता़ कन्या संतान को जन्म देने पर एक विवाहिता को घर से निकाल देने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया गया है़ यह घटना बागुईहाटी थाना क्षेत्र के रवींद्रपल्ली इलाके की है़ इसकी शिकायत बागुईहाटी थाने में दर्ज करायी गयी है़ घर से निकाले जाने के बाद पीड़िता बबली चौधरी आत्महत्या के इरादे से हावड़ा स्टेशन जा रही थी कि रास्ते में कविता गुप्ता नामक एक समाजसेवी महिला से उसकी मुलाकात हुई़ बबली ने उसे सारी बात बतायी. इसके बाद कविता और पुलिस की मदद बबली दोबारा अपने घर लौट गयी़ पुलिस, उसके ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है़
बताया गया कि 2014 में बिहार के मोतिहारी निवासी बबली चौधरी की शादी रवींद्रपल्ली निवासी राजीव चौधरी के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया. आरोप है कि उसके बाद से ही ससुरालवालों ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया़ आरोप है कि बस खरीदने के लिए उसके ससुर दीनानाथ चौधरी ने बबली के घरवालों से दस लाख रुपये की मांग की लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई. पैसे नहीं मिलने और बच्ची को जन्म देने से गुस्साये ससुर ने मंगलवार रात आठ बजे के करीब उसे घर से निकाल दिया था.