11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकानदारों पर महिलाओं का हल्लाबोल

मालदा: एक लाइसेंसी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर विरोध में उतरीं स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की दुकान मालिक और उसके दल-बल के साथ भिड़ंत हो गयी. इस घटना को लेकर महिलाओं ने हाथों में लाठी-डंडा लेकर मालदा-मानिकचक वाया चांचल राज्य सड़क को मथुरापुर में सुबह 10 बजे से जाम कर दिया. करीब दो […]

मालदा: एक लाइसेंसी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर विरोध में उतरीं स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की दुकान मालिक और उसके दल-बल के साथ भिड़ंत हो गयी. इस घटना को लेकर महिलाओं ने हाथों में लाठी-डंडा लेकर मालदा-मानिकचक वाया चांचल राज्य सड़क को मथुरापुर में सुबह 10 बजे से जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक यह जाम चला. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पाया.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य सड़कों के 500 मीटर के दायरे में देशी या विदेशी शराब की कोई दुकान नहीं रह सकती. इस आदेश के लागू होने के बाद पिछले दिनों सड़क पर स्थित एक लाइसेंसी शराब दुकान मथुरापुर श्मशान काली मंदिर के पीछे स्थित बागान की एक दुकान में आ गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस नयी दुकान के पास ही काली मंदिर है और बड़ी आबादी भी निवास करती है. शराब दुकान के सामने से ही आने-जाने के लिए रास्ता है. इसी रास्ते से महिलाओं को भी गुजरना पड़ता है.
शराब दुकान खुलते समय भी महिलाओं ने काफी विरोध किया था. इस बारे में मानिकचक थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गई थी. गुरुवार की सुबह सौ से ज्यादा स्थानीय महिलाओं ने इस दुकान में तोड़फोड़ की. आरोप है कि घटनास्थल पर पुलिस के मौजूद रहने के बावजूद दुकान मालिक और उसके दल-बल ने विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ मारपीट की. हालात पर काबू पाने पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान भी कई महिलाओं को चोट आयी. इस घटना से नाराज महिलाओं ने विरोध स्वरूप सड़क को जाम कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान मालिक देवाशीष कर्मकार और उनके लोगों ने महिलाओं पर लाठियों से हमला किया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर दुकान को बंद नहीं किया गया, तो उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें