Advertisement
क्षतिग्रस्त पटरी को देख पेपर बेचने वाले हॉकर ने दिखायी जांबाजी, बाल-बाल बची दार्जिलिंग मेल
सिलीगुड़ी: सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी आने वाली अप दार्जिलिंग मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. गुरूवार की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी से करीब एक सौ किलोमीटर दूर कटिहार डिवीजन के किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन एक बड़े हादसे से बच गयी. दुर्घटना से बचने की खबर मिलने के बाद यात्रियों में भी खलबली […]
सिलीगुड़ी: सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी आने वाली अप दार्जिलिंग मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. गुरूवार की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी से करीब एक सौ किलोमीटर दूर कटिहार डिवीजन के किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन एक बड़े हादसे से बच गयी. दुर्घटना से बचने की खबर मिलने के बाद यात्रियों में भी खलबली मच गयी थी. इस घटना की वजह से यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलंब से न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज स्टेशन के करीब रेलवे लाइन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. लेकिन समय रहते ट्रेन को आउटर पर ही रोक दिया गया. अखबार बेचने वाले एक हॉकर की सजगता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म नंबर एक के पास आरपीएफ व जीआरपी थाना के समीप लूप लाइन पर रेल पटरी टूटी हुई थी. अवध-असम एक्सप्रेस में अखबार बेचने पहुंचे हॉकर की नजर पटरी पर पड़ी. उसने पटरी टूटे होने की जानकारी स्टेशन के कर्मियों व स्टेशन प्रबंधक को दी. दार्जिलिंग मेल पूरी रफ्तार के साथ प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर रही थी. पटरी टूटने के कारण सिग्नल लाइन में भी खराबी आ गई थी. स्टेशन प्रबंधक ने समय रहते वॉकी-टॉकी की मदद से दार्जिलिंग मेल को आउटर सिग्नल के पहले रुकवा दिया.
रेलवे प्रबंधन के अनुसार ठंड के मौसम में पटरी क्षतिग्रस्त होने की संभावना अधिक होती है. गाड़ियों की लगातार दौड़ने की वजह से पटरी गर्म रहती है और फिर शीत के वजह से ठंड भी जल्दी होती है. जिसकी वजह से बीच-बीच में पटरी टूट जाती है. सुबह छह बजे एक मालगाड़ी के गुजरने के बाद पटरी टूटी थी. बाद में पटरी व सिग्नल लाइन की मरम्मत कर परिचालन शुरू करवाया गया. इस दौरान दार्जिलिंग मेल लगभग आधे घंटे तक आउटर सिग्नल पर ही खड़ी रही.
धीमी गति से दो ट्रेनें गुजरीं
पटरी की मरम्मत से पूर्व इसपर धीमी गति से अवध-असम, पदातिक व इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि को रवाना किया गया. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक अजीतेश दास ने बताया कि गुरूवार की सुबह अप दार्जिलिंग मेल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से पहुंची. हांलाकि शाम को अपने निर्धारित समय से डाउन दार्जिलिंग मेल सियालदह के लिए रवाना हुयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement