14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला घोंट कर कत्ल के बाद लूटा घर

फिर अकेली वृद्ध महिला बनी शिकार, हत्या के आरोप में रिश्तेदार गिरफ्तार कोलकाता : महानगर में एक बार फिर घर में अकेली रहनेवाली वृद्धा गलत मंसूबे की शिकार हो गयी. वृद्धा की गला घोंट कर हत्या करने के बाद घर से लाखों के जेवरात व रुपये लेकर भागने का मामला सामने आया है. घटना भवानीपुर […]

फिर अकेली वृद्ध महिला बनी शिकार, हत्या के आरोप में रिश्तेदार गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर में एक बार फिर घर में अकेली रहनेवाली वृद्धा गलत मंसूबे की शिकार हो गयी. वृद्धा की गला घोंट कर हत्या करने के बाद घर से लाखों के जेवरात व रुपये लेकर भागने का मामला सामने आया है. घटना भवानीपुर के जस्टिस द्वारका नाथ रोड इलाके में घटी. मृतका का नाम दीपाली सरकार (67) बताया गया है. वारदात के वक्त वह घर में अकेली थी. उसकी बेटी गौरी सरकार (29) दफ्तर गयी हुई थी.

मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की बहु देवजानी दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार दोपहर वह वृद्धा के घर पहुंची थी. वहां उसने वृद्धा से कुछ रुपये की मदद मांगी, जिससे वह मुकर गयी. इसके बाद उसने वृद्धा को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और गला घोंट कर हत्या कर दी. मौके से रुपये व गहने लेकर फरार हो गयी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इलाके में कई लोगों से कर्ज ले रखा था, जिस लौटाने के लिए लोग परेशान कर रहे थे.

क्या था मामला

पुलिस के मुताबिक, जस्टिस द्वारका नाथ रोड में स्थित एक मकान के पहले तल्ले पर कमरे में वृद्धा का शव होने की सूचना उसकी बेटी गौरी ने भवानीपुर थाने के अधिकारियों को दी. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो 67 वर्षीया दीपाली सरकार को फर्श पर मृत पड़ा देखा. बेटी गौरी सरकार ने बताया कि वह पार्क स्ट्रीट इलाके में एक गैर सरकारी कंपनी में काम करती है. मंगलवार रात घर लौटी तो मां को फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़ा देखा. उसने अधिकारियों को बताया कि उनकी मां हाई ब्लड प्रेशर की मरीज है. लिहाजा दिल का दौरा पड़ने से ही उसकी मौत हुई होगी. जमीन पर गिरने के कारण दीपाली का सिर फट गया था. शव की हालत देख कर पुलिस को मामला कुछ और ही लग रहा था. लिहाजा शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर कत्ल का खुलासा

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि दीपाली के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर हत्या किये जाने का खुलासा हुआ. इसके अलावा उसके मुंह में खरोचने के भी कई निशान पाये गये. इसके अलावा जमीन पर गिरने के कारण मृतका का सिर भी फट गया. इसकी जानकारी दीपाली की बेटी को दी गयी. घटना के बाद उसने अपनी मां के कत्ल की शिकायत दर्ज करायी.

लाखों के जेवरात, नकदी व लॉकर की चाभी गायब

शिकायत में पुलिस को गौरी ने बताया कि उनकी शादी के लिए बैंक से मां ने छह लाख 20 हजार रुपये व लाखों के गहने लाकर घर में रखे थे, जो कि घटना के बाद गायब है. इसके अलावा लॉकर की चाभी व बैंक का पासबुक भी घर से गायब है. लिहाजा घर में इन सब सामान के मौजूद होने की जानकारी किसी को पहले से थी. प्राथमिक तौर पर परिवार के किसी नजदीकी का घटना में शामिल होने का पुलिस को शक है. लिहाजा पूछताछ के लिए परिवार के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है.

पूछताछ के बाद मृतका के भाई की पुत्र वधू गिरफ्तार

घटना के बाद गौरी से पूछताछ कर उसके परिवार के दो रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की गयी. पूछताछ के दौरान देवजानी ने पुलिस के सामने सब सच-सच उगल दिया. पुलिस ने बुधवार देर शाम देवजानी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें