इसमें एक बार बशीरहाट के निवासी अपने साथी मनोतोष दे उर्फ मोना दा की मदद से भी हथियारों की सप्लाई बांग्लादेश में कर चुके हैं. इसके अलावा बॉर्डर के पास रहनेवाले कई अन्य हथियार सप्लायरों की मदद से उन्होंने बांग्लादेश में हथियारों की सप्लाई की थी.
बांग्लादेश में अशांति फैलाने व अपने जिहादी कार्यकलाप को बढ़ाने के पहले मांग के मुताबिक ये दोनों अबतक सेमी ऑटोमैटिक गन, नाइन एमएम इंप्रोवाइस्ड फायर आर्म्स के अलावा अन्य इंप्रोवाइस्ड हथियारों की स्पलाई बांग्लादेश में कर चुके हैं. एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि इसके पहले हथियारों की सप्लाई करने में किन-किन लोगों ने इनकी मदद की थी. सभी से पूछताछ कर सीमा पर सक्रिय उन हथियार डीलरों तक पहुंचने की कोशिश एसटीएफ की टीम कर रही है.