13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दैनिक लॉटरी शुरू करेगी राज्य सरकार

कोलकाता: कभी आनलाइन लॉटरी का विरोध कर सड़कों पर उतरनेवाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार अब राज्य में दैनिक लाॅटरी की योजना ला रही है. यह योजना जनवरी से शुरू होने की खबर है. यह बात सामने आते ही विरोधी दल आंदोलन के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. विरोधी दलों का आरोप […]

कोलकाता: कभी आनलाइन लॉटरी का विरोध कर सड़कों पर उतरनेवाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार अब राज्य में दैनिक लाॅटरी की योजना ला रही है. यह योजना जनवरी से शुरू होने की खबर है. यह बात सामने आते ही विरोधी दल आंदोलन के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.
विरोधी दलों का आरोप है कि राज्य में उघोग धंधा है नहीं, बेरोजगारी चरम पर है. ऐसे में इस तरह की योजना लाकर राज्य सरकार बेरोजगारों और गरीब लोगों को पूरी तरह सड़क पर लाने की तैयारी कर रही है. इसका वे विरोध करेंगे. इस मामले में कांग्रेस, भाजपा, एसयूसीआइ(सी), वाममोर्चा समेत सभी दलों की एक राय है सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन होगा.
इस पर राज्य सरकार का दावा है कि वे लोग कुछ नया नहीं कर रहे हैं. विभिन्न राज्यों में दैनिक लाॅटरी जारी है. बंगाल का पैसा दूसरे राज्यों में जा रहा है. इसे रोकने के लिए ही यह निर्णय लिया गया है, इसलिए यह प्रस्ताव राज्य की अर्थनीति के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है. इस पर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी उत्सव और मेला-खेला के नाम पर राज्य का खजाना खाली कर चुकी हैं. बंगाल के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है, क्योंकि इस सरकार के रवैये से उद्योगपति बंगाल में आने से कतरा रहे हैं.

जो कारखाने थे, वे बंद हो गये हैं. ऐसे में ममता बनर्जी को अपने सिद्धांतों से समझौता करना पड़ रहा है. लेकिन हम प्रदेश का हित देखते हुए इसका पूरा विरोध करेंगे. किसी भी कीमत पर भाजपा बंगाल के नौजवानों और आम लोगों को जुआरी नहीं बनने देगी. इसका मुकाबला हम जन आंदोलन के जरिये करेंगे. ममता बनर्जी को पता है कि जन आंदोलन की ताकत क्या होती है. लिहाजा वक्त है और वह अपना फैसला वापस लें वर्ना उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम का कहना है कि ममता बनर्जी का हमेशा से दो चेहरा रहा है. जब विरोधी पक्ष में थीं, तो एक तरह की बात करती थी. अब जब वह सत्ता में हैं, तो वही काम कर रही हैं, जिसका विरोधी दल के रूप में वह विरोध करती थीं. चूंकि लाटरी की बात है तो ममता तो नैतिक रूप से इसका विरोधी करती थीं आज वो कैसे इसको चालू करने जा रही है. हमलोग हर स्तर पर इसका विरोध करेंगे.
2013 में सत्ता में आने के बाद किया था बंद
उल्लेखनीय है कि विरोधी नेता के रूप में ममता बनर्जी ऑनलाइन सुपरलोटो का विरोध करते हुए आंदोलन की झड़ी लगा दी थी. आंदोलन इतना तेज हुआ था कि लॉटरी के खिलाफ ममता बनर्जी ने बंगाल बंद भी बुलाया था. इसे लोगों ने अपना पूरा समर्थन दिया था. फिर सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी की सरकार ने 2013 में आॅनलाइन लाॅटरी बंद कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें