दर्जनों मेमू, इएमयू और पैसेंजर ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
Advertisement
आज रद्द रहेंगी 12 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें
दर्जनों मेमू, इएमयू और पैसेंजर ट्रेनें भी रहेंगी रद्द कोलकाता : खड़गपुर स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 17,18 और 19 नवंबर को मेगा ब्लॉक रहेगा. मेगा ब्लॉक के तहत 17 नवंबर (शुक्रवार) को दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर-हावड़ा सेक्शन में 12 एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के साथ दर्जनों ईएमयू, मेमू और […]
कोलकाता : खड़गपुर स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 17,18 और 19 नवंबर को मेगा ब्लॉक रहेगा.
मेगा ब्लॉक के तहत 17 नवंबर (शुक्रवार) को दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर-हावड़ा सेक्शन में 12 एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के साथ दर्जनों ईएमयू, मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार जो ट्रेनें शुक्रवार (17 नवंबर) नहीं होंगी रवाना.
रद्द रहनेवालीं एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम
22861 शालीमार -आद्रा राज्यरानी एक्सप्रेस 17, 18 नवंबर
12885 शालीमार -भोजूडीह आरण्यक एक्सप्रेस 17, 18 नवंबर
08001/22821 खड़गपुर/झाड़ग्राम-पुरूलिया एक्सप्रेस 17 नवंबर
13501 हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस 17,18 नवंबर
12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस 17,18,19 नवंबर
12870 हावड़ा-मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस 17 नवंबर
22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 17 नवंबर
12895 हावड़ा-पुरी सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस 17 नवंबर
22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस 17 नवंबर
12152 हावड़ा-लोकमान्य तिलक (टी) समरसता एक्सप्रेस 17,18 नवंबर
18005 हावड़ा-जदगलपुर एक्सप्रेस 17,18 नवंबर
22807 सांतरगाछी-चेन्नई सेंट्रल एसी एक्सप्रेस 17 नवंबर
आज 11 डाउन ट्रेनें भी नहीं होंगी रवाना
डाउन ट्रेन के नाम स्टेशन का नाम
13502 आसनसोल-हल्दिया एक्सप्रेस आसनसोल
12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस पुरी
22862 आद्रा-शालीमार राज्य रानी एक्सप्रेस आद्रा
12886 भोजूडीह-शालीमार आरण्यक एक्सप्रेस भोजूडीह
12866 पुरूलिया-हावड़ा लालमाटी एक्सप्रेस पुरूलिया
22804 संबलपुर-हावड़ा सुपरफॉस्ट एक्सप्रेस संबलपुर
12838 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस पुरी
12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस तिरुचिरापल्ली
19660 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस उदयपुर
12949 पोरबंदर-सांतरागाछी कवि गुरु एक्सप्रेस पोरबंदर
18029 लोकमान्य तिलक (टी)-शालीमार एक्सप्रेस लोकमान्य
आज पांच स्पेशल ट्रेनें नहीं होंगी रवाना
02834 सांतरागाछी-राजकोट स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर
08093 शालीमार-भंजपुर स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर
08091 पुरी-भंजपुर स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर
08403 पुरी-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर
07149 सिकंदराबाद-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर
50815/58016 हावड़ा-आद्रा-हावड़ा पैसेंजर
58005/58006 खड़गपुर-खुरदा रोड-खड़गपुर पैसेंजर
58009/58010खड़गपुर-जाजपुरक्योंझर रोड-खड़गपुर पैसेंजर
58025 खड़गपुर-हटिया पैसेंजर
58021/58022 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर
58001/58002 हावड़ा-पुरी-सांतरागाछी पैसेंजर
58602 आद्रा-खड़गपुर पैसेंजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement