पकड़े गये युवकों में एक बिहार और एक झारखंड का
Advertisement
क्रेडिट कार्ड से पैसा गायब, दो गिरफ्तार
पकड़े गये युवकों में एक बिहार और एक झारखंड का कोलकाता : विधाननगर थाने की पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी न्यूटाउन इलाके के गौरनगर से हुई है. इन आरोपियों के नाम गणेश कुमार रवानी व मनीष कुमार गुप्ता है. इनमें से […]
कोलकाता : विधाननगर थाने की पुलिस ने साइबर अपराध के मामले में गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी न्यूटाउन इलाके के गौरनगर से हुई है. इन आरोपियों के नाम गणेश कुमार रवानी व मनीष कुमार गुप्ता है. इनमें से एक झारखंड व दूसरा बिहार का निवासी है. इनके पास से पुलिस ने 80 हजार रुपये की कीमत के मोबाइल सेट भी बरामद किया है. साइबर अपराध के मामले में यह बड़ी सफलता है. इस मामले में दिल्ली में बजाज फाइनेंस लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर कल्याण चंद्र सिंह ने उनकी कंपनी के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी से निकासी की शिकायत की प्राथमिकी के बाद की गयी.
क्या है मामला : नयी दिल्ली के रहनेवाले विजेंद्र कुमार ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर 80 हजार रुपये निकासी की शिकायत की थी. जानकारी मिलने के बाद से कंपनी ने दिल्ली पुलिस के साइबर अपराध शाखा में भादवि की धारा
408/419/420/120बी/34 कांड संख्या 95/17 के तहत एक मामला दर्ज कर जांच की मांग की थी, जिसके बाद विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड से रकम गायब करनेवाले इस अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. 13 नवंबर को दिल्ली के रहनेवाले विजेंद्र कुमार को एक कॉल आया था,
जिसमें कॉल करनेवाले ने खुद को बजाज फाइनेंस का कर्मचारी बताते हुए उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली थी. बाद में उनलोगों ने विजेंद्र कुमार के क्रेडिट कार्ड से 80 हजार रुपये का कीमती मोबाइल फोन फ्लिपकार्ट से खरीदा. इस मामले में आरोपी गणेश कुमार रवानी (24) पुत्र रामू रवानी, परतपुरा कारोग्राम पुलिस स्टेशन करोन झारखंड व दूसरा मनीष कुमार गुप्ता (22) पुत्र गोपाल वर्णवाल, जमुई, पुलिस स्टेशन चंद्रमंदिर, बिहार का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement