कोलकाता : काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहीं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाॅकेट चटर्जी से मिलने एक निजी अस्पताल में पहुंचे मुकुल राय. अस्वस्थता के कारण लाॅकेट काफी दिनों से पार्टी के कामों से दूर रह रही हैं. लेकिन जब मुकुल राय भाजपा में शामिल हुए थे, तब लाॅकेट ने अस्पताल से ही गुलदस्ता भेजकर मुकुल को बधाई दी थी. अपनी व्यस्तता के बीच मुकुल ने फोन पर ही उनका हालचाल लिया था. वादा किया था कि मौका मिलते ही उनसे मिलने जरूर आयेंगे.
अपने वादे के मुताबिक मुकुल राय मंगलवार को लाॅकेट के घर पहुंचे. लाकेट ने बताया कि उनकी सर्जरी हुई है. फिलहाल डाॅक्टर उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी है. मुकुल दा हमेशा मेरी खैरियत पूछते रहे हैं. आज फल-फूल और मिठाई लेकर मुकुल लाॅकेट के घर पहुंचे और उनके तुरंत स्वस्थ होने की कामना की. बाद में मुकुल राय ने कहा कि लाॅकेट जिस तरह राजनीति में अपना प्रभाव बढ़ा रही हैं, उससे यह साबित होता है कि वह दिनों-दिन अनुभवी होते जा रही हैं.