32.9 लाख किसानों को मिलेगा मुआवजा
Advertisement
बाढ़ से नुकसान : 1181.39 करोड़ देगी सरकार
32.9 लाख किसानों को मिलेगा मुआवजा कोलकाता : राज्य में बाढ़ की वजह से कृषि को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया है. नुकसान के मुआवजे के रूप में राज्य सरकार द्वारा 1181.39 करोड़ रुपये वितरित किये जायेंगे. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के कृषि […]
कोलकाता : राज्य में बाढ़ की वजह से कृषि को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया है. नुकसान के मुआवजे के रूप में राज्य सरकार द्वारा 1181.39 करोड़ रुपये वितरित किये जायेंगे. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के कृषि मंत्री आशीष बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि भारी बारिश व बाढ़ से प्रभावित किसानों में राज्य सरकार की ओर से 32.9 लाख के बीज और 1181.39 करोड़ का चेक वितरण किया जायेगा. इस 1181.39 करोड़ रुपये में से दक्षिण बंगाल के लिए 661 करोड़, उत्तर बंगाल के लिए 314 करोड़ व अन्य कृषि उत्पादों की खेती के लिए 80 करोड़ रुपये दिये जायेंगे.
बीएलआरओ के प्रमाण पत्र पर किसानों को लोन देने का प्रस्ताव
कृषि मंत्री आशीष बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी किसानों को लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए बैंकों को सहयोग करने का आवेदन किया है. बैंकों को बीएलआरओ के प्रमाण-पत्र पर किसानों को लोन देने का प्रस्ताव पेश किया गया है. बीएलआरओ की लिखित अनुमति पर किसानों को 50 हजार से एक लाख रुपये तक का लोन देने का आवेदन किया गया है. गाैरतलब है कि राज्य में कई किसान ऐसे हैं, जो अन्य लोगों की जमीन पर खेती करते हैं. इस वजह से उन्हें लोन नहीं मिलता. जमीन किसी और के नाम से है और खेती कोई और कर रहा है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार बीएलआरओ के माध्यम से प्रमाण-पत्र दिला कर उन्हें लोन मुहैया कराना चाहती है.
25 से एक माह तक आयोजित होगा कृषि मेला
उन्होंने बताया कि राज्य के कृषि विभाग की ओर से 25 नवंबर से एक माह तक कृषि मेला का आयोजन किया जायेगा. यह कृषि मेला ब्लॉक, महकमा व जिला स्तर पर आयोजित होगा. कृषि मेले में एक प्लेटफाॅर्म तैयार किया जायेगा, जिसमें किसान अपनी समस्या सुना सकते हैं और सुझाव भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में 41 तरह से धान की खेती होती है. राज्य के किसान पहले की अपेक्षा खुशहाल हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के पशुपालन मंत्री स्वपन देवनाथ ने कृषि विभाग से 2000 गाय की मांग की है, लेकिन फिलहाल कृषि विभाग द्वारा एक हजार गाय दिये जायेंगे, जिसे गांव के लोगों की आय का जरिया बनाया जा सके. पशुओं की देखभाल के लिए तीन एंबुलेंस भी दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement