13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची के हाथ-मुंह बांधकर घर में लूट

कोलकाता : दिनदहाड़े एक घर के कमरे में घुसकर वहां मौजूद बच्ची के हाथ और मुंह बांधकर बदमाश वहां से लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गया. घटना बेलियाघाटा इलाके के चावलपट्टी रोड में मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब घटी. पीड़ित बच्ची का नाम सुषमा दास है. वह चौथी कक्षा की छात्रा है. इस […]

कोलकाता : दिनदहाड़े एक घर के कमरे में घुसकर वहां मौजूद बच्ची के हाथ और मुंह बांधकर बदमाश वहां से लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गया. घटना बेलियाघाटा इलाके के चावलपट्टी रोड में मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब घटी. पीड़ित बच्ची का नाम सुषमा दास है. वह चौथी कक्षा की छात्रा है. इस घटना के तकरीबन एक घंटे बाद खबर पाकर बेलियाघाटा थाने की पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू की. इधर, थाने से खबर पाकर लालबाजार की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य महेश दास ने बेलियाघाटा थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में उन्हों‍ने बताया कि बेलियाघाटा चावलपट्टी रोड में इस मकान में पहले व दूसरे तल्ले में तीन भाई रहते हैं. दूसरे तल्ले में उसकी मां गुड़िया दास अन्य परिवार की सदस्यों के साथ खाना बनाने में व्यस्त थी. सभी पुरुष सदस्य अपने काम के लिए घर से बाहर थे.
पहले तल्ले में सिर्फ 10 वर्षीय बच्ची सुषमा दास कमरे में वीडियोगेम खेल रही थी. तभी एक बदमाश कमरे में आ धमका. बच्ची शोर ना मचाये, इसलिए उसने उसका मुंह व हाथ बांध दिया था. इसके बाद उसे बिस्तर के एक कोने में बिठाकर कमरे की आलमारी से तकरीबन डेढ़ लाख रुपये के जेवरात व कुछ नगदी रुपये लेकर फरार हो गया. बदमाश के चले जाने के कुछ समय बाद किसी तरह हाथ-मुंह के बंधन खोलकर बच्ची ने शोर मचाया. तब ऊपरी तल्ले में खाना बनानेवालीं महिलाओं को इसकी भनक लगी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बच्ची का बयान लेकर बदमाशों का हुलिया बनाकर उसे तलाशने की कोशिश जारी है. दिनदहाड़े इस तरह की घटना से इलाके के लोग सकते में हैं.
बेलियाघाटा इलाके के चावलपट्टी रोड की मंगलवार दोपहर 12 बजे की घटना
पहले तल्ले में अपने कमरे में वीडियोगेम खेल रही थी बच्ची
ऊपरी तल्ले में खाना बनाने में व्यस्त थीं महिलाएं, किसी को नहीं लगी भनक
घर से डेढ़ लाख रुपये के जेवरात व नगदी रुपये की लूट
चौथी कक्षा की छात्रा है पीड़िता
स्थानीय पुलिस के साथ-साथ लालबाजार की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर लिया जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें