जलपाईगुड़ी : रविवार तड़के अलीपुरद्वार के कालचीनी के जयंती में आये तूफान ने भारी तबाही मचायी है. तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गयी है. कई कच्चे मकानों के छत उड़ गये हैं. कई स्थानों पर पेड़ों के उखड़ जाने की भी खबर है. ऐसी ही एक घटना में जयंती में एक घर के ऊपर पेड़ के गिर जाने से बाप-बेटे की मौत हो गयी. मृतकों के नाम कृष्ण शाह (42) व छोटू शाह (18) है. तूफान के वक्त दोनों नींद में थे. स्थानीय निवासी बिजली शाह के अनुसार उस वक्त उनके घर में दूसरा कोई व्यक्ति नहीं था.
मरने वाले बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे. जयंती बाजार में कृष्णा शाह की चाय की दुकान थी. पुलिस अधीक्षक आकाश घाघोरिया ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार ले जाया गया है. तूफान के कारण बिजली के तार कई स्थानों पर टूट गये हैं. कई स्थानों पर बिजली के खंभे भी उखड़ गये हैं. इससे इस पूरे इलाके में बिजली ठप हो गयी है. जयंती इलाके में तो इसका काफी प्रभाव पड़ा है. यहां बिजली सेवा पूरी तरह से बाधित हो गयी है.
बिजली की आपूर्ति तत्काल हो सके इसके लिए बिजली विभाग द्वारा काम शुरू हो गया है. इस तूफान का असर चाय बगानों पर भी काफी पड़ा. चाय बगान में कई दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. कालचीनी के रहिमाबाद व जयंती चाय बागान पर इसका काफी प्रभाव पड़ा है. तूफान से चाय की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. तूफान के चलते चाय पत्ते झड़ गये हैं. बगान में लगाये गये पेड़ गिर जाने से भी बागान को नुकसान हुआ है.