कोलकाता. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने स्कूल व कॉलेज के शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप लोग काम में लापरवाही बंद नहीं करेंगे तो आप लोगों का दूर जिले में तबादला कर दिया जायेगा और जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी की जायेगी. गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी बेहला कॉलेज में आयोजित विजया सम्मेलनी में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
इस मौके पर उन्होंने स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय के शिक्षक व प्रोफेसरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य के अधिकतर शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत मिल रही है. कई जगहों पर शिक्षकों के समय पर नहीं आने से छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है.
वह इन घटनाओं की पुर्नावृति नहीं चाहते. इसलिए उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं को तय समय पर पहुंचने की हिदायत दी. साथ ही उन्होंने उपस्थित होने के समय पर निगरानी रखने के लिए कॉलेज व विश्वविद्यालय में बायोमेट्रिक प्रणाली शुरू करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द राज्य सरकार द्वारा यह प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
उन्होंने शिक्षकाें को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र तो आप लोगों को देख कर ही सीखेंगे. लेकिन अगर आप लोग ही समय पर क्लास में नहीं आयेंगे तो कैसे चलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कई कॉलेज प्रबंधनाें पर मोटी रकम लेकर छात्रों का दाखिला लेने का आरोप है और इस मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई भी इसका दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.