हमलोग साथ मिलकर बंगाल में परिवर्तन की बयार लायेंगे. इस मौके पर मुकुल राय को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ था. संवाददाता सम्मेलन में मुकुल के साथ दिलीप घोष के अलावा पार्टी के महामंत्री राजू बनर्जी, देवश्री चौधरी और प्रताप बनर्जी के साथ संजय सिहं मौजूद थे. अलबत्ता राहुल सिन्हा कोलकाता में नहीं होने की वजह से नहीं आये.
Advertisement
दिल्ली में अरुण जेटली से मुलाकात के बाद कोलकाता पहुंचे मुकुल राय, किया गया जोरदार स्वागत
कोलकाता : भाजपा नेता के रूप में पहली बार कोलकाता पहुंचे मुकुल राय का भाजपा समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. मुकुल राय ने मौजूदा भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से संगठन का विस्तार हो रहा है. वह काफी उत्साहजनक है. अभी जहां तक पार्टी नहीं पहुंच पायी है. […]
कोलकाता : भाजपा नेता के रूप में पहली बार कोलकाता पहुंचे मुकुल राय का भाजपा समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. मुकुल राय ने मौजूदा भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से संगठन का विस्तार हो रहा है. वह काफी उत्साहजनक है. अभी जहां तक पार्टी नहीं पहुंच पायी है. वहां वह दिलीप घोष के नेतृत्व में संगठन को मजबूती देंगे. जब उनसे सवाल किया गया कि वह शुरू से कांग्रेसी कल्चर की राजनीति करते आये हैं. तृणमूल कांग्रेस में भी उसी पैटर्न पर चलते रहे.
ऐसे में भाजपा की कार्यशैली अलग है, उसमें तालमेल कैसे बैठायेंगे? इस सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि दिलीप घोष के नेतृत्व में सब काम होगा, वो जहां जिस तरह मुझे दायित्व देंगे, मैं वही करूंगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में विकल्प की तलाश कर रहे थे. भाजपा के रूप में उनको विकल्प मिल गया है. मैं काफी सोच विचार कर और मानसिक रूप से प्रस्तुत होकर ही भाजपा में शामिल हुआ हूं, क्योंकि बंगाल में एक बार फिर परिवर्तन की बयार बह रही है.
मुकुल के आने से भाजपा को बल मिला : दिलीप
दिलीप घोष ने कहा कि जब मुकुल राय ने तृणमूल से नाता तोड़ा और भाजपा में शामिल हुए तो पश्चिम बंगाल की राजनीति में भुचाल आ गया है. भाजपा का घर छोटा जरूर है, लेकिन हमलोगों का मन बहुत बड़ा है. इसी बड़े मन के साथ हमलोग मुकुल राय को नदी छोड़ कर भाजपा के अथाह समुद्र में शामिल होने पर बधाई दे रहे हैं. हालांकि भाजपा के साथ मुकुल राय और तृणमूल कांग्रेस का रिश्ता पुराना है. वो शुुरू से ही भाजपा नेताओं के संपर्क में रहे हैं. अब उनके आने से भाजपा को बल मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement