17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी का मतलब है ग्रेट सेल्फिश टैक्स : मुख्यमंत्री

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लोगों का उत्पीड़न और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाला करार दिया. उन्होंने जीएसटी को ग्रेट सेल्फिश टैक्स (महास्वार्थी कर) बताया. सोमवार को सोशल ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लोगों का उत्पीड़न और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाला करार दिया. उन्होंने जीएसटी को ग्रेट सेल्फिश टैक्स (महास्वार्थी कर) बताया. सोमवार को सोशल ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को उत्पीड़ित करने वाला ग्रेट सेल्फिश टैक्स है जीएसटी. नौकरियां छीनने वाला. कारोबार को नुकसान पहुंचाने वाला.

अर्थव्यवस्था को बर्बाद करनेवाला. जीएसटी की वजह से लोगों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, उसका समाधान करने में केंद्र सरकार असमर्थ रही है. यह टैक्स लोगों की सुविधा के लिए नहीं, बल्कि उन्हें परेशान करने के लिए बनाया गया है. भारत सरकार जीएसटी से निपटने में पूरी तरह विफल रही.

नोटबंदी पर भी तृणमूल सुप्रीमो ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि विमुद्रीकरण एक आपदा थी, इसलिए इस दिन को हमें काला दिवस के रूप में पालित करना चाहिए. सीएम ने नोटबंदी दिवस के 48 घंटे पहले ही विरोध जताते हुए अपने ट्वीटर पर प्रोफाइल पिक्चर को ब्लैक कर दिया है, जिसे नोटबंदी के दिन तक जारी रखेंगी. उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को आठ नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ विरोध स्वरूप अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर काला करने की अपील की.

उन्होंने ट्विटर पर कहा कि नोटबंदी एक आपदा थी. अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले इस घोटाले के खिलाफ आठ नवंबर को काला दिवस पर चलिए और ट्विटर पर अपना डीपी बदलकर काला करें. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही घोषणा की थी कि वह नोटबंदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में आठ नवंबर को काला दिवस मनायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें