Advertisement
तृणमूल के कई नेता भाजपा के संपर्क में : मनोज सिन्हा
नदिया: बंगाल में वातावरण पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में होता जा रहा है. सरकार के मंत्री और सांसद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने के मन बना लिया है. उक्त बातें रेलराज्यमंत्री व संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहीं. रविवार […]
नदिया: बंगाल में वातावरण पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में होता जा रहा है. सरकार के मंत्री और सांसद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने के मन बना लिया है. उक्त बातें रेलराज्यमंत्री व संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहीं. रविवार को नदिया जिले के कृष्णानगर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन व बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि मुकुल राय पश्चिम बंगाल के एक कद्दावर नेता हैं और उनके भाजपा में आने से प्रदेश भारतीय जनता पार्टी और मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि मुकुल राय के आने का मैं स्वागत करता हूं. उनके आने से हम निश्चित रूप से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगे.
रेल राज्यमंत्री व संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कई और नेता भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं, जिसका वह खुलासा नहीं करना चाहते.
श्री सिन्हा ने ममता सरकार पर डेंगू के प्रकोप को रोकने में नाकाम होने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में हर दिन डेंगू से मौतें हो रही हैं और सरकार तथ्य को छुपाने में लगी है.
श्री सिन्हा ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि आज कृष्णानगर लोकसभा और उसके दो विधानसभाओं क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई है. नादिया जिले के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. आनेवाले दिनों में पंचायत से लेकर संसद तक केवल भाजपा ही यहां दिखेगी.
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख (रेवतीपुर) मुकेश राय, मानवेंद्र सिंह, दीपक राय, शेखर सिंह, यसवंत राय, भाजपा नवद्वीप जोन के इनचार्ज देवाशीष मित्र, संगठन सचिव आलोक कुंडू, जिला सभापति आशुतोष पाल के साथ जिला पदाधिकारी और मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement