Advertisement
ममता के ड्रीम प्रॉजेक्ट कोलकाता आइ का इंतजार बढ़ा
कोलकाता. अपने लंदन दौरे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता को पर्यटन के विश्व मानचित्र पर लंदन की ही तरह से आकर्षक बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए तत्काल कई परियोजनाओं की मंजूरी दी गयी और उनमें से कई पूरी भी हो चुकी हैं. जैसे एयरपोर्ट के रास्ते में वीआइपी रोड पर बिग […]
कोलकाता. अपने लंदन दौरे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता को पर्यटन के विश्व मानचित्र पर लंदन की ही तरह से आकर्षक बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए तत्काल कई परियोजनाओं की मंजूरी दी गयी और उनमें से कई पूरी भी हो चुकी हैं. जैसे एयरपोर्ट के रास्ते में वीआइपी रोड पर बिग बैंग की प्रतिकृति, सड़कों और पार्कों का सुंदरीकरण और सड़कों के किनारे त्रिफला लाईट लगाना आदि. इसी क्रम में लंदन आइ की तर्ज पर ‘कोलकाता आइ’ बनाने की योजना मंजूर की गयी थी, जिसे अब तक पूरा हो जाना चाहिए था.
लटकती गयी परियोजना
सरकारी सूत्रों के अनुसार इसका दायित्व कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी को दिया गया था, लेकिन कार्य में कोई प्रगति नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने अब इसका दायित्व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को दे दिया है. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों ही विभाग कोलकाता नगर निगम (केएमसी) और केएमडीए के वरिष्ठ अधिकारी अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए बार-बार इस परियोजना में अड़ंगा लगाते आ रहे हैं और इस वजह से ममता के इस ड्रीम प्रॉजेक्ट के लिए इंतजार और बढ़ता जा रहा है.
पहले केएमडीए को दी गयी थी जिम्मेदारी
शुरुआत में इसकी जिम्मेदारी केएमडीए को दी गयी थी. केएमडीए ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के साथ मिलकर एक सहायता संघ गठित किया. इसके लिए ग्लोबल टेंडर को बुलाया गया और 2014 में लंदन के एक प्राइवेट फर्म को इसके लिए टेंडर भी मिल गया, लेकिन समय से काम शुरू न होने की वजह से ममता बनर्जी ने केएमडीए से जिम्मेदारी खींचकर मेयर शोभन चटर्जी के विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी थी. इसके लिए केएमसी के इंजिनियर को नियुक्त किया गया.
दोबारा सहायता संघ गठित किया गया लेकिन कार्य में प्रगति की रिपोर्ट देखने के बाद पिछले महीने ममता ने केएमसी से जिम्मेदारी वापस लेकर केएमडीए को दोबारा जिम्मेदारी सौंप दी. केएमडीए के सूत्र के मुताबिक दूसरी बार उत्तरदायित्व मिलने के साथ नया टेंडर को बुलाया गया है. नियम के मुताबिक अगले दो वर्षों में काम हो जाना चाहिए. इसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे कि अब इसे पूरा होने में विलंब नहीं हो, जिस कंपनी को टेंडर मिलेगा, उसे पर्यावरण विभाग से अप्रूवल भी लेना होगा. एक बार कंस्ट्रक्शन पूरा होने पर दूसरी कंपनी को मेंटिनेंस के लिए टेंडर देना होगा.
क्या है कोलकाता आइ
ममता बनर्जी ने लंदन आइ की तर्ज पर मिलेनियम पार्क के सामने कोलकाता आइ बनाने का फैसला लिया था. इसमें 90 मीटर ऊंचा एक स्टील का एक पहिया होगा, जिसकी सैर करते हुए पूरे कोलकाता का नजारा देखा जा सकता है. देश – विदेश के पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन सकता है. कोलकाता के ऐतिहासिक स्थलों की खूबसूरती को बढ़ावा देने के साथ सीएम देश और विदेश से आनेवाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टूरिज्म के लिहाज से भी इस परियोजना को शीघ्र धरातल पर देखना चाहती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement