राज्य सरकार द्वारा डेंगू को नियंत्रित करने के लिए नगरपालिका, पंचायतों व विभिन्न पैथोलॉजी लेबोरेटरी को क्या निर्देश दिये गये हैं, इसकी जानकारी देने को कहा गया है. वहीं, याचिका दायर करने के बाद अनिंद्य सुंदर दास के वकील रविशंकर चटर्जी ने बताया कि डेंगू को लेकर राज्य सरकार ने जो आंकड़े पेश किये हैं, वह भिन्न हैं. राज्य सरकार डेंगू को अज्ञात बुखार का नाम दे रही है, इससे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है और इसकी वजह से ही डेंगू से मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. राज्य सरकार द्वारा डेंगू के संबंध में सही जानकारी देने के लिए यह याचिका दायर की गयी है.
Advertisement
राज्य में बीमारी के बढ़ते प्रकोप का मामला अब कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बढ़ते डेंगू के प्रकोप का मामला अब हाइकोर्ट में भी पहुंच गया है. डेंगू को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में तीन जनहित याचिकाएं दायर की गयी हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता अनिंद्य सुंदर दास ने इस संबंध में एक मामला किया है, जिसकी सुनवाई शुक्रवार को हाइकोर्ट के कार्यनिर्वाही मुख्य न्यायाधीश ज्योर्तिमय भट्टाचार्य […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बढ़ते डेंगू के प्रकोप का मामला अब हाइकोर्ट में भी पहुंच गया है. डेंगू को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में तीन जनहित याचिकाएं दायर की गयी हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता अनिंद्य सुंदर दास ने इस संबंध में एक मामला किया है, जिसकी सुनवाई शुक्रवार को हाइकोर्ट के कार्यनिर्वाही मुख्य न्यायाधीश ज्योर्तिमय भट्टाचार्य के डिवीजन बेंच में होने की संभावना है.
इसके साथ-साथ प्रदेश भाजपा के लीगल सेल की ओर से भी शुभंकर चक्रवर्ती ने डेंगू को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की है.
इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस ने भी डेंगू के प्रति राज्य सरकार की उदासीनता व गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शुभंकर चक्रवर्ती के वकील पार्थ घोष ने अपने आवेदन में राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी देने की मांग की है.
डेंगू का आंकड़ा मीडिया से नहीं होगा साझा
कोलकाता. महानगर समेत राज्यभर में डेंगू का कहर जारी है. इस बीच एक बार फिर राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रोफेसर डॉ विश्वरंजन सतपथी ने कहा कि डेंगू से संबंधित अब किसी भी आंकड़े को मीडिया से साझा नहीं किया जायेगा क्योंकि यह विचाराधीन मामला है. इसलिए अब कोई अपडेट मीडिया को नहीं दी जायेगी. दो दिन पहले तक 21 हजार से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं जबकि महानगर में यह आंकड़ा 700 से ज्यादा का है. राज्यभर में डेंगू से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement