17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोर्ट इलाके की खराब सड़कों की होगी मरम्मत

कोलकाता. कोलकाता पोर्ट इलाके की खराब सड़कों की मरम्मत न केवल आम लोगों व वाहन चालकों के लिए, बल्कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट प्रबंधन और राज्य सरकार के लिए भी एक बड़ी समस्या बन गयी है. खराब सड़कों के कारण पोर्ट इलाके में आये दिन हादसे होते रहते हैं. सड़क दुर्घटनाआें पर नियंत्रण के लिए कोलकाता […]

कोलकाता. कोलकाता पोर्ट इलाके की खराब सड़कों की मरम्मत न केवल आम लोगों व वाहन चालकों के लिए, बल्कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट प्रबंधन और राज्य सरकार के लिए भी एक बड़ी समस्या बन गयी है. खराब सड़कों के कारण पोर्ट इलाके में आये दिन हादसे होते रहते हैं. सड़क दुर्घटनाआें पर नियंत्रण के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने बंदरगाह इलाके में ट्रकों के आवागमन पर कुछ प्रतिबंध भी लगाया है. गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनीत कुमार ने बताया कि इस दिशा में हम लोग काम कर रहे हैं.

कुछ सड़कों की मरम्मत हम लोगों ने कर भी ली है. सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं.

श्री कुमार ने बताया कि खिदिरपुर बैस्कुल ब्रिज की मरम्मत के लिए हम लोगों ने इसे तैयार करने वाली विदेशी संस्था के साथ संपर्क किया है. जल्द ही यह काम शुरू हो जायेगा.

गौरतलब है कि अगस्त महीने में एक ही सप्ताह में दो-दो बार बैस्कुल ब्रिज बंद नहीं होने के कारण घंटों ट्रैफिक व्यवस्था ठप पड़ी रही थी आैर गार्डेनरिच के साथ बाकी शहर का संपर्क पूरी तरह टूट गया था. श्री कुमार ने बताया कि स्वींग ब्रिज का काम 28 नवंबर से आरंभ कर दिया जायेगा. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट चेयरमैन ने बताया कि पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें चिह्नित किया जायेगा. साथ ही जिन लोगों ने अपने लीज का नवीकरण नहीं किया है आैर कब्जा जमाये बैठे हैं, उनकी जांच की जायेगी. कोलकाता नगर निगम के साथ टैक्स संबंधित विवाद के बारे में पूछे जाने पर श्री कुमार ने बताया कि इसके लिए एक कमेटी गठित की गयी है. साथ ही हम लोगों ने इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव के साथ भी बातचीत की है. इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने के लिए बाद में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन एवं अन्य अधिकारियों ने राइटर्स बिल्डिंग में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के साथ भेंट की.

सलाहकार नियुक्त करेगा पोर्ट ट्रस्ट : कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने दावा किया है कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान ट्रैफिक हैंडलिंग में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इसके साथ ही पाेर्ट प्रबंधन प्रस्तावित ताजपुर पोर्ट के व्यवहार्यता अध्ययन के लिए सलाहकार नियुक्त करेगा, जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी होगी.कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने अप्रैल से सितंबर के बीच 27.565 मिलियन टन ट्रैफिक हैंडल किया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 24.623 मिलियन टन ट्रैफिक का संचालन किया था, जो 12 प्रतिशत की उच्च वृद्धि दर्ज करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें