13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजपुर पोर्ट की व्यवहार्यता अध्ययन के लिए सलाहकार नियुक्त करेगा पोर्ट ट्रस्ट

ट्रैफिक हैंडलिंग में फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज कोलकाता : कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने दावा किया है कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरात ट्रैफिक हैंडलिंग में फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इसके साथ ही पोर्ट प्रबंधन प्रस्तावित ताजपुर पोर्ट के व्यवहार्यता अध्ययन के लिए सलाहकार नियुक्त करेगा, जिसके […]

ट्रैफिक हैंडलिंग में फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज

कोलकाता : कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने दावा किया है कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरात ट्रैफिक हैंडलिंग में फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इसके साथ ही पोर्ट प्रबंधन प्रस्तावित ताजपुर पोर्ट के व्यवहार्यता अध्ययन के लिए सलाहकार नियुक्त करेगा, जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जायेगा.

गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनित कुमार ने कहा कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने अप्रैल से सितंबर के बीच 27.565 मिलियन टन ट्रैफिक हैंडल किया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 24.623 मिलियन टन ट्रैफिक का संचालन किया था, जो 12 प्रतिशत की उच्च वृद्धि दर्ज करता है. जबकि भारत के प्रमुख बंदरगाहों द्वारा औसत 3.24 फीसदी वृद्धि दर्ज की गयी है.

कुमार ने बताया कि हल्दिया डॉक कंप्लेक्स ने 2017-18 के प्रथम छह महीनों में 19.124 मिलियन टन ट्रैफिक हैंडल किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 16.242 मिलियन टन का संचालन किया था. यह आंकड़ा 17.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. वहीं कोलकाता डॉक सिस्टम ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 8.441 मिलियन टन का संचालन किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में कोलकाता डॉक सिस्टम ने 8.381 मिलियन टन हैंडल किया था.

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट चेयरमैन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बंदरगाह क्षेत्र में भारी निवेश होने की संभावना है, क्योंकि सागर और ताजपुर पोर्ट के विकास की प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है. पहले चरण में पूर्व मेदिनीपुर स्थित ताजपुर पोर्ट और दूसरे चरण में दक्षिण 24 परगना जिला स्थित सागर पोर्ट का काम होगा. इन दोनों बंदरगाहों पर आरंभ में कम से कम दस हजार करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है.

कुमार ने बताया कि ताजपुर पोर्ट के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया जायेगा, जिसके लिए 10-15 दिनों के अंदर टेंडर जारी कर दिया जायेगा. बंदरगाहों के ड्रेजिंग एवं ड्राफ्ट के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने बताया कि हल्दिया में हम लोग बाहर में एक टर्मिनल तैयार कर रहे हैं, ताकि कुछ हद तक ज्वार को रोकने का काम कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें