कोलकाता: कोलकाता पुलिस के बैंक धोखाधड़ी विभाग की टीम ने राज्य को-ऑपरेटिव बैंक से 20 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में दो और शातिरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सुबीर पांजा (52) और कुशल बनर्जी (32) बताये गये है.
दोनों को बारानगर से गिरफ्तार किया गया. कुशल के पास से दो सौ ग्राम सोना पुलिस को मिला है. उनसे पूछताछ कर पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश करेगी. बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने दोनों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की तरफ से तीन निजी बैंकों में 20-20 करोड़ रुपये फिक्स डिपॉसिट के रूप में जमा किये गये थे. इसके बदले मिले सर्टिफिकेट के नकली होने की जानकारी के बाद हेयर स्ट्रीट में बैंक की तरफ से इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.