14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल भाजपा में आने को इच्छुक : विजयवर्गीय

पार्टी में शामिल करने का फैसला राज्य कमेटी का मांगे जाने पर केंद्रीय कमेटी परामर्श देने को तैयार सिलीगुड़ी/बागडोगरा. तृणमूल कांग्रेस (तृकां) से निष्कासित नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद मुकुल राय भाजपा में आने को इच्छुक हैं. उन्होंने अपनी यह इच्छा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को बता दी है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह पश्चिम […]

पार्टी में शामिल करने का फैसला राज्य कमेटी का
मांगे जाने पर केंद्रीय कमेटी परामर्श देने को तैयार
सिलीगुड़ी/बागडोगरा. तृणमूल कांग्रेस (तृकां) से निष्कासित नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद मुकुल राय भाजपा में आने को इच्छुक हैं. उन्होंने अपनी यह इच्छा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को बता दी है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह पश्चिम बंगाल प्रांत के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी आज इसकी तस्दीक कर दी है. श्री विजयवर्गीय ने शुक्रवार को बागडोगरा एयरपोर्ट में मीडिया को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि श्री राय को पार्टी में शामिल करने का फैसला भाजपा की केंद्रीय और राज्य कमेटी के नेताओं से विचार-विमर्श के बाद ही होगा. राय-मशवरे के बाद ही विचार किया जायेगा.
श्री विजयवर्गीय 29 अक्टूबर यानी रविवार को सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मारवाड़ी सेवा सदन में आयोजित होने जा रही भाजपा की उत्तर बंगाल जोनल कमेटी की बैठक में शिरकत करने के लिए आज केंद्रीय कमेटी के सचिव सह सांगठनिक संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश के साथ आज ही सिलीगुड़ी पहुंचे. भाजपा की इस जोनल बैठक में बंगाल प्रांत के अध्यक्ष दिलीप घोष, सचिव राहुल सिन्हा, महासचिव रथींद्रनाथ बोस व अन्य वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे. साथ ही पूरे उत्तर बंगाल के सभी जिलों से भाजपा के नेता-कार्यकर्ता भारी तादाद में पहुंचेंगे. बागडोगरा एयरपोर्ट पर जैसे ही दोनों नेता पहुंचे भाजपा के सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सिंहल (अग्रवाल), महासचिव अभिजीत राय चौधरी व अन्य ने स्वागत किया.
आरएसएस की बैठक में भी हुए शामिल : भाजपा के दोनों कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय और शिव प्रकाश बागडोगरा एयरपोर्ट से सिलीगुड़ी में सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी सेवा सदन पहुंचे और यहां पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय स्तर के सह-सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी के अगुवायी में आयोजित तीन दिवसीय को-ऑर्डिनेशन बैठक में शामिल हुए. आरएसएस की यह बैठक गुरुवार को शुरु हुई और कल यानी शनिवार को समाप्त होगी.
रुकने का इंतजाम भी उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में : भाजपा के दोनों केंद्रीय नेता कैलाश विजयीवर्गीय और शिव प्रकाश के अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं का सिलीगुड़ी में रुकने का इंतजाम अंत में उत्तर बंग मारवाड़ी सेवा भवन में हुआ है. विदित हो कि सिलीगुड़ी में भाजपा की बैठक में शामिल होनेवाले नेताओं के यहां रुकने के लिए जिन होटलों में अग्रिम बुकिंग की गयी थी, उन होटलों द्वारा अचानक बुकिंग रद्द कर दी गयी. इसे लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं पर परेशानी भी काफी बढ़ गयी थी. एक के बाद एक तीन-चार होटलों द्वारा ही बुकिंग रद्द किये जाने को लेकर भाजपा नेताओं ने तृकां के नेता-मंत्रियों पर आरोप मढ़ा है.
बल प्रयोग से पहाड़ पर नहीं लौटेगी शांति
गोरखालैंड आंदोलन को लेकर पहाड़ पर जारी अशांति के लिए भाजपा ने एक बार फिर से राज्य की तृणमूल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ताकत के बल पर आंदोलन को खत्म करना चाहती हैं,जो सही नहीं है. भाजपा के केंद्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दावे के साथ कहा है कि पहाड़ पर दुबारा अशांति के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार है.
दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र को शांत करने के लिए ममता गोली और बल का इस्तेमाल कर रही है. किसी भी समस्या का समाधान गोली और बल से नहीं हो सकता. बल्कि शांत माहौल में एकमात्र त्रिपक्षीय वार्ता से ही समस्या का समाधान और शांति संभव है. मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री विजयवर्गीय का कहना है कि तीन महीने के लगातार पहाड़ बंद के बाद जिस शांत माहौल की बात ममता कर रही है वह राज्य सरकार का एकमात्र दिखावा है. हिंसा के बदले हिंसा की राजनीति पर उतारु ममता के रवैये से पहाड़ की जनता में काफी आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें