हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के दो वार्डो 23 व 24 में पीलिया का प्रकोप सामने आया है. जानकारी के अनुसार, 20 से अधिक लोगों के पीलिया से पीड़ित होने की खबर है. कुछ को टायफायड होने की भी सूचना है.
लोगों में है रोष
वहीं, नगर निगम से कोई मदद नहीं मिलने से इलाके के लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई, लोग पीलिया से पीड़ित होकर नर्सिग होम में दाखिल हो चुके हैं. कई लोगों का अब भी इलाज जारी है, लेकिन स्थानीय पार्षद व नगर निगम की तरफ से कोई कारगर कदम नहीं उठाये गये हैं. वार्ड के लोगों का कहना है कि पेयजल दूषित होने से ही यहां के लोग जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. तामसी मंडल नामक एक पीलिया मरीज ने बताया कि पेयजल दूषित होने के कारण इलाके में यह रोग फैल रहा है. कुछ बच्चे भी इसकी चपेट में आये हैं. नगर निगम से किसी भी तरह की मदद अब तक नहीं मिली है. स्थानीय निवासी माया मित्र ने बताया कि अगर निगम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया, तो मरीजों की संख्या बढ़ सकती है.