10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली विक्रेता व पड़ोसी को पीटनेवाला गिरफ्तार

बागडोगरा. एक मछली विक्रेता और उसके बाद पड़ोसी को पीटे जाने के मामले में मोहल्लेवालों के आक्रोशित होकर जमा होने पर पुलिस ने हमला करने के आरोपी प्रशांत दास को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर यह घटना उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के दो नंबर गेट के […]

बागडोगरा. एक मछली विक्रेता और उसके बाद पड़ोसी को पीटे जाने के मामले में मोहल्लेवालों के आक्रोशित होकर जमा होने पर पुलिस ने हमला करने के आरोपी प्रशांत दास को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर यह घटना उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के दो नंबर गेट के सामने यूनिवर्सिटी के एवेन्यूपाड़ा में घटी है जिसके बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रविवार को मछली विक्रेता कालाचंद सरकार साइकिल पर मछली लेकर बेचने मोहल्ले में पहुंचे तभी प्रशांत दास के साथ उनकी पत्नी माया दास और पुत्री रुपमिता दास ने घर से बाहर निकलकर मछली विक्रेता को मारना पीटना शुरु किया. इस बीच मछली विक्रेता को बचाने के लिये जब मोहल्ले के ही निवासी कालीदास कुंडू आगे आये तो उन्हें भी प्रशांत दास ने रॉड से मारना शुरू किया. आरोप है कि पिटाई से कालीदास कुंडू के शरीर के विभिन्न हिस्सों में निशान मिले हैं. उसके बाद ही पूरा मोहल्ला प्रशांत दास के खिलाफ तैश में आ गया और उनके घर पर हमला होने वाला ही था कि पुलिस बल ने वहां पहुंचकर माहौल को शांत कराते हुए प्रशांत दास के परिवार को उग्र भीड़ की गिरफ्तर से बचाने की गरज से प्रशांत दास को हिफाजत में ले लिया.
स्थानीय निवासी सुभाष बसाक और सरोज मल्लिक ने बताया कि इस राह से जब भी कोई मोटरसाइिकल सवार हॉर्न बजाता है या कोई साइकिल वाला घंटी बजाता है तो इस परिवार के लोग बेटी की पढ़ाई का हवाला देकर झगड़ा करना शुरू करते हैं. लोगों से इसी बिना पर मारपीट तक करने को उतारु हो जाते हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी 28 दिसंबर को मोहल्लेवालों ने इन्हीं सब हरकतों से तंग आकर सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया और उसे माटीगाड़ा थाने में जमा दिया. उस शिकायतपत्र की प्रतिलिपि बीडीओ ऑफिस में भी जमा दी गयी.
हालांकि प्रशासन ने इस बारे में कोई कदम नहीं उठाये. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने माटीगाड़ा थाने जाकर प्रशांत दास और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उधर, प्रशांत दास ने उन पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन पर झूठे आरोप मढ़े जा रहे हैं. उन्होंने भी मोहल्ले के कुछ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. माटीगाड़ा थाना के ओसी मृण्मय घोष ने बताया कि प्रशांत दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें