14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीघाट मंदिर के नवीकरण का ब्लू प्रिंट तैयार अब शुरू होगा कार्य

कोलकाता : महानगर का कालीघाट मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है. यह भारत में मां के 51वें शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है. हाल में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस ऐतिहासिक मंदिर परिसर सहित आसपास के इलाकों के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी. सीएम ने इस कार्य को कोलकाता नगर निगम को सौंपा […]

कोलकाता : महानगर का कालीघाट मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है. यह भारत में मां के 51वें शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है. हाल में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस ऐतिहासिक मंदिर परिसर सहित आसपास के इलाकों के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी. सीएम ने इस कार्य को कोलकाता नगर निगम को सौंपा है. सरकार ने मंदिर की वर्तमान संरचना को बरकरार रखते हुए इसके नवीकरण की योजना बनायी है. इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए ब्लू प्रिंट यानी खाका तैयार कर लिया गया है.

अब यह रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी जायेगी. यह जानकारी कोलकाता नगर निगम के मेयर तथा राज्य के पर्यावरण व दमकल मंत्री शोभन चटर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि पूरे कालीघाट क्षेत्र को सुशोभित करने की योजना पर कार्य चल रहा है. मंदिर से संलग्न आदि गंगा के घाटों की भी मरम्मत की जायेगी. मंदिर के प्रवेश द्वार सह अन्य दरवाजे सहित आसपास की सड़कों को चौड़ा किया जायेगा. वहीं मंदिर के सौंदर्य में निखार लाने के लिए मंदिर के आसपास कई अत्याधुनिक लाइट लगाये जायेंगे. गौरतलब है कि कालीघाट मंदिर करीब 200 वर्ष पुरानी है जो हिंदुओं के पवित्र स्थानों में से एक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें