11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलेटप्रूफ जैकेट के बगैर क्यों चलाया अभियान : अधीर

कोलकाता: पहाड़ में शहीद हुए पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अमिताभ मल्लिक के घर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी को लौट जाना पड़ा. मध्यमग्राम में श्री चौधरी अमिताभ मल्लिक के घर पहुंचे थे. हालांकि मोहल्ले के लोगों के विरोध के चलते वह घर में प्रवेश नहीं कर सके. घर के बाहर रखी अमिताभ मल्लिक की तस्वीर […]

कोलकाता: पहाड़ में शहीद हुए पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अमिताभ मल्लिक के घर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी को लौट जाना पड़ा. मध्यमग्राम में श्री चौधरी अमिताभ मल्लिक के घर पहुंचे थे. हालांकि मोहल्ले के लोगों के विरोध के चलते वह घर में प्रवेश नहीं कर सके. घर के बाहर रखी अमिताभ मल्लिक की तस्वीर पर उन्होंने माल्यार्पण किया. मौके पर श्री चौधरी ने कई सवाल भी उठाये.
उनका कहना था कि पुलिस का अभियान योजनाबद्ध तरीके से क्यों नहीं हुआ. पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के बगैर ही पहाड़ पर भेज दिया गया. खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूर्वोत्तर के उग्रवादियों के साथ विमल गुरुंग के संबंध हैं.

ऐसी स्थिति में बुलेट प्रूफ जैकेट के बगैर ऑपरेशन क्यों किया गया. श्री चौधरी ने कहा कि पहाड़ पर गोली जीएलपी ने चलायी, जबकि उसी जीएलपी की स्थापना विनय तमांग ने की थी. जो अब जीटीए के सर्वेसर्वा हो गये हैं. इस बाबत विनय तमांग को सजा क्यों नहीं दी जायेगी? अमिताभ की मौत की जिम्मेदारी से विनय तमांग बच नहीं सकते. साथ ही उन्होंने विमल गुरुंग को भी सजा दिये जाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें