10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की सभा पर हमला

कूचबिहार. भाजपा की सभा में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने तांडव किया. जिस समय भाजपा समर्थकों की सभा चल रही थी, उसी समय भारी संख्या में तृणमूल कांग्रेस समर्थक मौके पर पहुंचे और पूरी मीटिंग को तितर-बितर कर दिया. हमले से बचने के लिए भाजपा के लोग इधर-उधर भागने लगे. यह घटना कूचबिहार जिला स्थित पुंडीबाड़ी […]

कूचबिहार. भाजपा की सभा में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने तांडव किया. जिस समय भाजपा समर्थकों की सभा चल रही थी, उसी समय भारी संख्या में तृणमूल कांग्रेस समर्थक मौके पर पहुंचे और पूरी मीटिंग को तितर-बितर कर दिया. हमले से बचने के लिए भाजपा के लोग इधर-उधर भागने लगे. यह घटना कूचबिहार जिला स्थित पुंडीबाड़ी के खोल्टा मरीचबाड़ी की है. इस हमले में पांच भाजपा समर्थक घायल हो गये हैं. उन लोगों की अस्पताल में चिकित्सा चल रही है. इस घटना के बाद से इलाक में तनाव का माहौल है.


जिला भाजपा अध्यक्ष निखिल रंजन दे ने पुंडीबाड़ी थाने में इस घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. तृणमूल के लोगों ने न केवल भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट की, बल्कि मौके पर मौजूद भाजपा समर्थकों की मोटरसाइकिलों एवं साइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मीटिंग के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गयी थी. आरोप है कि तृणमूल के लोगों ने खाने-पीने की सामग्री भी फेंक दी. बरतनों को भी इधर-उधर बिखरा दिया गया.

इस मामले में भाजपा के जिलाध्यक्ष निखिल रंजन दे ने कहा है कि भाजपा की बढ़ती शक्ति देखकर तृणमूल में खलबली मची हुयी है. इसीलिए भाजपा की मीटिंग पर हमले किये जा रहे हैं. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना में अपने समर्थकों के हाथ होने से इनकार किया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा है कि भाजपा की मीटिंग में क्या हुआ, इससे तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है. तृणमूल पर गलत आरोप लगाये जा रहे हैं.

कुछ दिन पहले भी जिले में इसी तरह की घटना घटी थी. गत 7 अक्तूबर को भाजपा के जिला अध्यक्ष निखिल रंजन दे पर हमला किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें