अमित शाह के बेटे, जय शाह की कंपनी, टेंपल इंटरप्राइज प्रा. लि. पर आरोप है कि 2014 से पहले यह कंपनी घाटे में चल रही थी, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही अगले वर्ष 16 हजार गुणा कंपनी का कारोबार बढ़ गया. उसके अगले वर्ष यह कंपनी फिर घाटे में चली गयी.
Advertisement
भाजपा अध्यक्ष के बेटे की कंपनी की आय को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने की मांग, कहा अमित शाह के बेटे के खिलाफ हो कार्रवाई
कोलकाता : कांग्रेस सांसद व प्रवक्ता गौरव गोगोई ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे, जय शाह की कंपनी के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था कि न खाऊंगा […]
कोलकाता : कांग्रेस सांसद व प्रवक्ता गौरव गोगोई ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे, जय शाह की कंपनी के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा, लेकिन उनके हर नारे की तरह यह नारा भी गलत साबित हुआ.
आरोप यह भी है कि कंपनी जिसका गैर पारंपरिक ऊर्जा उत्पादन में कोई अनुभव नहीं था और जिसका आर्थिक आधार मजबूत नहीं है, उसे 10 करोड़ रुपये का ऋण मिल गया. इन सभी आरोपों की जांच होनी चाहिए. रॉबर्ट वाड्रा पर लगने वाले आरोप के संबंध में पूछे जाने पर श्री गोगोई ने कहा कि जैसे श्री वाड्रा के खिलाफ जांच हुई है वैसे ही जय शाह की भी जांच होनी चाहिए. नियम सबके खिलाफ एक होने चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement