29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करवा चौथ: पति की लंबी आयु के लिए मांगी दुआ चांद का दीदार कर सुहागिनों ने तोड़ा व्रत

कोलकाता. पति की लंबी आयु व तरक्की की दुआ करते हुए रविवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा. सुबह से घरों और मंदिरों में पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. दिन भर उपवास रखने के बाद शाम को चंद्रमा देखकर सुहागिनों ने अपना व्रत खोला व पति की लंबी आयु की […]

कोलकाता. पति की लंबी आयु व तरक्की की दुआ करते हुए रविवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा. सुबह से घरों और मंदिरों में पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही.

दिन भर उपवास रखने के बाद शाम को चंद्रमा देखकर सुहागिनों ने अपना व्रत खोला व पति की लंबी आयु की कामना की. पतियों ने भी भगवान से अपनी पत्नी का जन्म-जन्म का साथ मिलने की दुआ की. हालांकि आसमान में बादल छाये रहने के कारण चांद देखने के लिए महिलाओं का काफी इंतजार करना पड़ा. पति की लंबी आयु के लिए पत्नी की तरफ से रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत सबसे अहम व्रत माना गया है. अखंड सौभाग्यवती की कामना का यह व्रत निर्जला रखा जाता है.

सूर्योदय से पहले सुहागिनों ने सरगी खाकर व्रत की शुरुआत की. दोपहर को सज-संवर कर सुहागिनें एक एक जगह इकट्ठी हुई, जहां सभी ने गानों की धुन पर डांस करके अपना समय गुजारा व करवाचौथ की खुशियां बांटी. इस अवसर पर तंबोला, इंताकश्री सहित अन्य खेल खेले गये. शाम को सभी सुहागिनों ने करवा व्रत की कथा सुनी व शगुन आदि के गीत भी गाये. इसके बाद एक-दूसरे को करवा बांटती हैं और भगवान से अपने सुहाग की लंबी आयु की प्रार्थना की. कथा सुनने के बाद सुहागिनों ने अपनी सास के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें