हल्दिया : तमलुक थानांतर्गत चांदबेड़िया गांव में शनिवार को रूपनारायण नदी में डूब कर दो बच्चों की मौत हो गयी. उनके नाम शिबू बाग (नौ) व तमाल माइति (12) बताये गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे नदी के किनारे गेंद से खेल रहे थे.
गेंद के नदी में जाने पर दोनों लाने गये, जिसके बाद वे वापस नहीं लौटे. बहुत तलाश के बाद दोनों का शव नजदीक के ही एक खाल में पाया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए तमलुक सदर अस्पताल भेजा गया है.