कोलकाता. महानगर के अतिव्यस्त सड़कों में एक नाम बीटी रोड का भी है. इस सड़क से गुजरनेवालों को हमेशा ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक जाम की इस गहराती समस्या की आेर राज्य सरकार का ध्यान गया है. समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने बीटी रोड पर फ्लाइआेवर तैयार करने का फैसला लिया है.
राज्य सचिवालय नवान्न से मिली जानकारी के मुताबिक बीटी रोड पर टाला से डनलप तक छह लेन का एक फ्लाइआेवर तैयार किया जायेगा. लगभग साढ़े चार किलोमीटर लंबे इस फ्लाइआेवर के निर्माण पर 1400 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
बीटी रोड पर वाहनों की धीमी गति उत्तर कोलकाता एवं आसपास के इलाके के लोगों के लिए हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है. इस समस्या के समाधान के लिए सरकार काफी दिनों से विचार विमर्श कर रही थी. आरंभ में बीटी रोड को आैर चौड़ा कर इस समस्या का समाधान निकालने का फैसला लिया गया था,पर जमीन की समस्या के कारण इस योजना को रद्द कर देना पड़ा. पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार बीटी रोड के दोनों आेर घनी आबादी है. फलस्वरूप जमीन का अधिग्रहण पूरी तरह असंभव है. इसलिए अंत में फ्लाइआेवर तैयार करने का फैसला लिया गया.
राज्य पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस दौरान विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार कर लिया है, जिसमें 1400 करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. टाला से शुरू हो कर यह फ्लाइआेवर डनलप में जा कर पूरी होगी. परिवहन व पीडब्ल्यूडी विभाग को उम्मीद है कि इस फ्लाइआेवर के निर्माण के बाद बीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार में तेजी आयेगी आैर ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जायेगा.