कोलकाता. राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का कहना है कि महात्मा गांधी के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं. सोमवार को महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के अवसर पर महानगर के मेयो रोड स्थित गांधी जी की मूर्ति पर राज्यपाल ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, सांसद इदरीस अली, ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम के महासचिव एमए अली इत्यादि भी मौजूद थे.
राज्यपाल ने कहा कि आज राज्यभर में गांधी जयंती मनायी जा रही है. गांधी जी ने विश्व को अहिंसा, शांति व स्वच्छता का संदेश दिया है. उन्होंने देश के विकास के लिए आर्थिक सुधार किया. उनकी बातों का एक अलग अर्थ व संदेश है. गांदी जी के इन आदर्शों को हम सब को मानना चाहिए. पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि राज्य सरकार की आेर से राज्य भर में गांधी जयंती मनायी जा रही है. देश के गठन में गांधी जी की भूमिका को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है.
राज्यपाल ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने का दिया संदेश : राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने बैरकपुर के गांधी घाट पर बापू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी़ इस मौके पर राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ब्रात्य बसु, मुख्य सचिव मलय दे समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे़ सोमवार सुबह 9 बजे के करीब राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी गांधी घाट पहुंचे़ यहां करीब आधा घंटा रूक कर स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और चरखा कांता़ उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना होगा़ उन्होंने कहा कि देश को उन्नति के पथ पर सदा आगे ले जाने के लिये सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने का संदेश दिये.