29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालबाजार : तीस्ता के कटाव से 36 परिवार हुए बेघर

मालबाजार: मालबाजार ब्लॉक के चेंगमारी इलाके में तीस्ता नदी में कटाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. चेंगमारी ग्राम पंचायत के प्रेमगंज में 36 परिवारों का घर-बार नदी में समाने के कगार पर है. इलाके में तीस्ता का मूल बांध भी कभी भी कट सकता है. स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बांध […]

मालबाजार: मालबाजार ब्लॉक के चेंगमारी इलाके में तीस्ता नदी में कटाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. चेंगमारी ग्राम पंचायत के प्रेमगंज में 36 परिवारों का घर-बार नदी में समाने के कगार पर है. इलाके में तीस्ता का मूल बांध भी कभी भी कट सकता है. स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बांध को बचाने की प्रशासन से गुहार लगायी है. इसके बाद सिंचाई विभाग हरकत में आया है और उसने बांध को बचाने का प्राथमिक काम शुरू कर दिया है.
प्रेमगंज में कई सौ बीघे खेती की जमीन तीस्ता नदी में समा चुकी है. 36 परिवारों ने घर-बार छोड़कर सुरक्षित जगह पर आश्रय लिया है. पूजा से पहले घर-बार गंवा चुके लोग पूरी तरह असहाय महसूस कर रहे हैं. चेंगमारी के प्रधान परितोष मंडल ने बताया कि खेत और घर नदी में समाते जा रहे हैं. अभी जो स्थिति है, उसमें नदी मूल बांध को भी अपनी चपेट में ले रही है. अगर मूल बांध टूटता है तो पूरा चेंगमारी, चापाडांगा और क्रांति का बड़ा इलाका बाढ़ की चपेट में आ जायेगा. स्थानीय लोगों ने कटाव रोकने और बांध को बचाने के लिए स्पार बांध बनाने की मांग की है. सिंचाई विभाग के सूत्रों ने बताया कि कटाव का मुकाबला करने के लिए लोहे की जाली में पत्थर देकर तटबंध बनाया जा रहा है. लेकिन इसमें कितनी सफलता मिलेगी, इसे लेकर आम लोगों के मन में संदेह है.
माल ब्लॉक के बीडीओ भूषण शेरपा ने बताया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. सिंचाई विभाग स्थिति का मुकाबला करने में जुटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें