कोलकाता: जगदल थाना अंतर्गत कांकीनाड़ा के नौ नंबर गली में शुक्रवार तड़के अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम मनोज माली (32) बताया गया है.
वह नैहाटी जूट मिल का कर्मचारी था. यह घटना सुबह साढ़े पांच बजे उसके घर के नजदीक हुई. वह कांकीनाड़ा के नौ नंबर गली का रहनेवाला था. पुलिस ने बताया कि वह सुबह की पाली में काम करने के लिए घर से निकला था. घर से कुछ दूरी पर जाने पर दो अपराधियों ने उसे घेर लिया. उन्होंने उसे नजदीक से गोली मार दी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंच गये. दोनों अपराधी वहां से फरार हो गये. उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद कांकीनाड़ा इलाके में तनाव फैल गया. इस संबंध में बैरकपुर के डीसी डीडी सी सुधाकर ने बताया कि हत्या के कारण के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने पुराने रंजिश के वजह से उसकी हत्या की आशंका जतायी. उन्होंने घटना में किसी राजनीतिक हाथ होने की घटना से भी इनकार किया. जगदल थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना के सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.